आपका समर्थन, हमारी शक्ति

शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

फिर से हाज़िर...

लीजिए जी, हमारा जन्मदिन फिर से हाज़िर हो गया. कल 30 जुलाई को हम अपना जन्म-दिन सेलिब्रेट करेंगें. वैसे, अभी तो पिछले साल ही मनाया था, पर यह तो पीछा ही नहीं छोड़ता. हर साल आ जाता है यह बताने के लिए आपकी उम्र एक साल और कम हो गई. फिर से मजबूर कर देता है पीछे मुड़कर देखने के लिए कि इस एक साल में क्या खोया-क्या पाया ? फ़िलहाल हमारी छोटी बिटिया तान्या (तन्वी, आइमा, अस्मिता भी कहते हैं...) पहली बार हमारे जन्म-दिन पर शरीक हो रही हैं. अच्छा लगता है उसका बचपना. अभी तो 27 जुलाई को 9 माह की हुई है. अभी तो सारा समय उसी के साथ निकल जाता है. कुछ ज्यादा लिखना-पढना भी नहीं हो पा रहा है. इस बीच यह प्रयास जरूर रहा है कि बाल-गीतों पर मेरी पहली पुस्तक शीघ्र प्रकाशित होकर हाथ में आ जाए. इस बीच हमारे (आकांक्षा-कृष्ण कुमार) व्यक्तित्व-कृतित्व पर भी एक प्रकाशन ने पुस्तक जारी करने की योजना बनाई है. वह भी कार्य प्रगति पर है.

...कल हमारा जन्म-दिन है. सबसे अच्छी बात यह है कि शनिवार के चलते कृष्ण कुमार जी का आफिस नहीं है और बिटिया पाखी का स्कूल भी बंद है. अंडमान में बारिश भी जोरों पर है, सो बाहर किसी द्वीप पर निकलने का भी स्कोप नहीं है. तो फिर पोर्टब्लेयर में ही जन्म-दिन सेलिब्रेट करेंगें...घूमेंगें-फिरेंगें, पार्टी करेंगें, केक काटेंगें और सपरिवार मस्ती करेंगें.
ब्लागिंग जगत में आप सभी के स्नेह से सदैव अभिभूत रही हूँ. जीवन के हर पड़ाव पर आप सभी की शुभकामनायें और स्नेह की धार बनी रहेगी, इसी विश्वास के साथ.... !!

37 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

आकांक्षा जी, जन्म-दिन पर अग्रिम शुभकामनाएँ !

Unknown ने कहा…

जन्मदिन के बहाने आपने अच्छी पोस्ट लिखी है. आपके और कृष्ण जी के ऊपर जारी हो रही पुस्तक और आपकी बाल-गीतों की पुस्तक के लिए भी अग्रिम बधाई. हमें भी प्रति भेजना ना भूलियेगा .

Unknown ने कहा…

जन्मदिन के बहाने आपने अच्छी पोस्ट लिखी है. आपके और कृष्ण जी के ऊपर जारी हो रही पुस्तक और आपकी बाल-गीतों की पुस्तक के लिए भी अग्रिम बधाई. हमें भी प्रति भेजना ना भूलियेगा .

Shahroz ने कहा…

इस बीच यह प्रयास जरूर रहा है कि बाल-गीतों पर मेरी पहली पुस्तक शीघ्र प्रकाशित होकर हाथ में आ जाए. इस बीच हमारे (आकांक्षा-कृष्ण कुमार) व्यक्तित्व-कृतित्व पर भी एक प्रकाशन ने पुस्तक जारी करने की योजना बनाई है. वह भी कार्य प्रगति पर है...At first Congts.

Shahroz ने कहा…

अपने चक्कर में आपको तो जन्मदिन की बधाई देना ही भूल गई. बहुत-बहुत शुभकामनाएँ और बधाई.

Shahroz ने कहा…

यह फेमिली फोटोग्राफ तो क्यूट लग रही है. पाखी और तान्या के क्या कहने.

S R Bharti ने कहा…

पोर्टब्लेयर में ही जन्म-दिन सेलिब्रेट करेंगें...घूमेंगें-फिरेंगें, पार्टी करेंगें, केक काटेंगें और सपरिवार मस्ती करेंगें...Hamar bhi share rakhiyega Madam ji.

S R Bharti ने कहा…

Kanpur men Pakhi ka janmdin yad aa raha hai..

vandana gupta ने कहा…

जन्म-दिन पर अग्रिम शुभकामनाएँ ! आपकी बाल-गीतों की पुस्तक के लिए भी अग्रिम बधाई.

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

जन्म-दिन पर बधाई और आशीष.

KK Yadav ने कहा…

वाह, इस शुभ-दिन का तो कब से इंतजार रहता है. छुट्टी की छुट्टी और फिर मस्ती ही मस्ती...यहाँ भी अग्रिम बधाई.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

कल आपका जन्मदिन है!
इस उपलक्ष्य में आपको हार्दिक शुभकामनाएँ!

P.N. Subramanian ने कहा…

तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हज़ार.

Unknown ने कहा…

आकांक्षा जी, जन्म दिन की अग्रिम शुभकामनाये आपको, नित्य प्रति साहित्य सेवा करती रहे, उच्चकोटि की कविताओं से रसास्वादन कराती रहे. कृष्ण जी को भी हार्दिक बधाई. अतिशयोक्ति न होगी यदि कहू एक परफेक्ट साहित्यक जोड़ी हैं आप दोनों , जीवन पर्यंत खुश रहे यही कामनाएं

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

सुस्वागतम और जन्म-दिन पर अग्रिम शुभकामनाएँ.

udaya veer singh ने कहा…

happy birthday , may you long live .... up to dooms day

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

Happy Birth day...To You..

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

जन्मदिन कि अग्रिम शुभकामनायें ..

साथ ही पुस्तकों के लिए बधाई

SAKET SHARMA ने कहा…

आकांक्षा जी,शुभकामनाये..

Unknown ने कहा…

आज फिर से जन्मदिन की बधाइयाँ.

Unknown ने कहा…

हमारे लिए भी केक रखियेगा..

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

ब्लागिंग जगत में बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो धीर-गंभीर लेखन और ब्लागिंग के लिए जाने जाते हैं. आकांक्षा जी का नाम उनमें सर्वप्रमुख है. जन्मदिन पर खूब बधाई.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

आकांक्षा जी, आने वाली पुस्तकों के लिए भी अग्रिम बधाई.

बी.एस.गुर्जर ने कहा…

HAPPY BIRTHDAY..

मीनाक्षी ने कहा…

सपरिवार मस्ती ही जन्मदिन मनाने का सही तरीका... बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ...नन्हीं परियों को खूब प्यार

Prakash ने कहा…

जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई.....

कविता रावत ने कहा…

आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा…

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं..

nilesh mathur ने कहा…

जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामना।

Shikha Kaushik ने कहा…

many many HAPPY returns of the day .HAPPY BIRTHDAY akansha ji .

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।


सादर

Dorothy ने कहा…

जन्मदिन की हार्दिक बधाई.
सादर,
डोरोथी.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

जन्मदिन की बहुत बधाईयाँ।

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

जन्म दिन की शुभकामनायें ।

Akanksha Yadav ने कहा…

जन्म-दिन पर आप सभी की शुभकामनाओं और स्नेह के लिए आभार !!

Amit Kumar Yadav ने कहा…

आप जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हज़ार.जन्म-दिन पर शुभकामनाएँ !

Shahroz ने कहा…

सुन्दर पोस्ट..बधाई !

आप जियो हज़ारों साल,
साल के दिन हों पचास हज़ार
ये दिन आये बारम्बार,
आये आपके जीवन में बहार !

सक्रिय ब्लागर और हिन्दी साहित्य के चमकते सितारे आकांक्षा यादव जी को जन्म-दिवस की ढेरों बधाइयाँ.