आपका समर्थन, हमारी शक्ति

बुधवार, 10 अगस्त 2011

वह अहसास, मेरा पहला प्यार...


आज पतिदेव कृष्ण कुमार जी का जन्म-दिवस है. जन्म-दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और प्यार. कभी यह कविता कृष्ण जी के लिए लिखी थी, आज फिर से-



पहली बार 
इन आँखों ने महसूस किया
हसरत भरी निगाहों को

ऐसा लगा
जैसे किसी ने देखा हो
इस नाजुक दिल को
प्यार भरी आँखों से

न जाने कितनी
कोमल और अनकही भावनायें
उमड़ने लगीं दिल में

एक अनछुये अहसास के
आगोश में समाते हुए
महसूस किया प्यार को

कितना अनमोल था
वह अहसास
मेरा पहला प्यार।




36 टिप्‍पणियां:

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

बहुत ही प्यारी है यह कविता।

आद. सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।


सादर

Unknown ने कहा…

के के जी को जन्मदिन की शुभकामनाये. आपकी जोड़ी पर प्यार की बारिश सदियों तक रहे कायम यही कामनाएं . कवितायेँ लिखती रहें, बधाई

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

पापा को जन्म-दिन पर खूब बधाई और प्यार !!

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

पापा को जन्म-दिन पर खूब बधाई और प्यार !!

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

हार्दिक शुभकामनाएँ....

Udan Tashtari ने कहा…

अरे वाह! कृष्ण कुमार को जन्म दिवस की बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ...मिठाई भिजवाओ...अब ज्यादा ही ड्यू हो गई सबकी....

Dev ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना ......कृष्ण कुमार जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं....

Unknown ने कहा…

कितना अनमोल था
वह अहसास
मेरा पहला प्यार। ...कृष्ण जी के प्रति आपका प्रेम ...अद्भुत !!

Unknown ने कहा…

कृष्ण कुमार जी को जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं! आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके , आकांक्षा जी, अक्षिता (पाखी) और तन्वी के जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए! इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ सपरिवार, आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !!

Unknown ने कहा…

बर्थ-डे वाला केक हमें भी चाहिए...

!!अक्षय-मन!! ने कहा…

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई...
इन शब्दों की तरहां ही आपका जीवन हमेशा खुशहाल रहे जीवन इसी तरहां प्यार और साथ रहे इश्वर से बस यही प्रार्थना है आप दोनों के लिए और आपके परिवार के लिए भी...

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

भाई के.के. जी को उनके जन्म दिवस पर बधाइयाँ. आप यूँ ही साहित्य और ब्लागिंग के क्षेत्र में चमक बिखेरते रहें !

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

Nice Poem..congts.

रवीन्द्र प्रभात ने कहा…

कृष्ण कुमार को जन्म दिवस की बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ....

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

के के यादव जी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें ..

भावपूर्ण अभिव्यक्ति

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

जन्मदिन पर सुन्दर गीत...बधाई. कृष्ण कुमार को जन्मदिन की यहाँ भी बधाई.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

कृष्ण कुमार यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Amit Kumar Yadav ने कहा…

उत्तम व्यक्ति के बारे में उत्तम भावाभिव्यक्ति. पढ़कर बहुत आनन्द आया. ..के.के. भैया जी को जन्मदिन पर बधाई.

vandana gupta ने कहा…

के के जी को जन्मदिन की शुभकामनाये.

आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति आज के तेताला का आकर्षण बनी है
तेताला पर अपनी पोस्ट देखियेगा और अपने विचारों से
अवगत कराइयेगा ।

http://tetalaa.blogspot.com/

Shahroz ने कहा…

Madam, Aj to apne dil jit liya..badhai.

Shahroz ने कहा…

आप जिओ हज़ारों साल,
साल के दिन हों पचास हज़ार
ये दिन आये बारम्बार,
आये आपके जीवन में बहार !

सक्रिय ब्लागर और हिन्दी साहित्य के चमकते सितारे कृष्ण कुमार यादव जी को जन्म-दिवस की ढेरों बधाइयाँ.

सदा ने कहा…

वाह ...बहुत ही अच्‍छा लिखा है आपने ..बधाई के साथ शुभकामनाएं ।

S R Bharti ने कहा…

सुहृदय, मिलनसार और साहित्य प्रेमी
सबसे अन्तर्मन से वह जुड़ जाते हैं
एक बार जब बने निकटता आपसे
सब जन के.के. जी के सादर गुण गाते हैं !!

....कृष्ण कुमार यादव Sir को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

S R Bharti ने कहा…

Apne ahsas ko apne khubsurat shabdon men piroya..sadhuvad.

डॉ टी एस दराल ने कहा…

के के यादव जी को जन्दीन की बहुत बधाई और शुभकामनायें . कविता में सुन्दर अहसासों को पिरोया है .

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

हमें भी याद आ गया अपने पहले प्यार से पहले का एक प्री नर्सरी प्यार ।
नाज़ुक जज़्बात और प्यारी बात ।।

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

केकेजी को जन्मदिन पर अनन्त शुभकामनाएँ!
पर पति हमेशा देव क्यों होता है?
पत्नियाँ उसे इन्सान क्यों नहीं समझतीं?
वैसे ईरान जाएंगी तो देव का अर्थ असुर हो जाता है।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

स्नेहिल अभिव्यक्ति, आप दोनों को ही शुभकामनायें।

Kunwar Kusumesh ने कहा…

Happy birthday to your husband.

Amit Chandra ने कहा…

meri taraf se bhi unhe shubhkamnaye. aap dono ki jodi vastav me bahut sunder hai.

vidhya ने कहा…

कृष्ण कुमार यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

संजय भास्‍कर ने कहा…

कृष्ण कुमार जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

संजय भास्‍कर ने कहा…

यादव जी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें ......!

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

यादव जी का जन्मदिन मुबारक हो।

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

श्री कृष्ण कुमार जी को जन्म दिवस की बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ..(देर से )

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

प्रशासन के साथ-साथ साहित्य, लेखन और ब्लाॅगिंग के क्षेत्र में भी सक्रिय भाई कृष्ण कुमार जी ने कम समय में ही काफी अच्छा काम किया है और नाम भी कमाया है. उनकी रचनाधर्मिता का तो कायल हूँ. शुभकामनाओं सहित.