आपका समर्थन, हमारी शक्ति

बुधवार, 25 जून 2014

लड़कियों को छेड़ा तो जोरदार करंट मारेगी सैंडिल

महिलाओं के साथ जिस तरह अत्याचार हो रहे हैं और उनकी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो रहा है, ऐसे माहौल में शासन-प्रशासन के साथ ही कुछ विद्यार्थी भी इस प्रयास में जुटे हैं कि महिलाएं सुरक्षित रहें और उनकी स्वतंत्रता भी प्रभावित न हो। हाल ही में कुछेक ऐसे अविष्कारों के बारे में पढ़ना रोचक भी लगा और अच्छा भी। गौर कीजिये- छेड़खानी करने वालों को झटका देने वाली सैंडिल और लोकेशन बताने वाली लेडीज जींस।  

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं ने इस दिशा में अनूठे प्रयास किये हैं। इनमें  बीटेक (कंप्यूटर साइंस) की द्वितीय वर्ष की छात्रा सलोनी यादव ने ऐसी फैशनेबल सैंडिल का अविष्कार किया है, जो जीपीएस से लैस है। यह सैंडिल पहनने वाली की लोकेशन बताती है। करीब 2,800 रुपए लागत वाली इस सैंडिल को पांच से छह महीने के बीच सिर्फ दो घंटे चार्ज करना पड़ता है। 

फैशनेबल सैंडिल कई बार अन्य कार्य भी कर सकती है।  तभी तो सीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा रिजुल पांडे ने करंट वाली सैंडिल पेश की है। यह सैंडिल किसी को मारने पर उसे जोरदार झटका देती है। बटन दबते ही यह एक्टिव हो जाती है और छेड़खानी करने वालों को ऐसा झटका देती है कि वह बेहोश भी हो सकता है। इसके मोटे सोल के तल पर करंट प्रवाहित करने वाले उपकरण लगे हुए हैं। इसकी लागत एक हजार रुपए है । 

इसी संस्थान की  दीक्षा पाठक व इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन की छात्रा अंजली ने एक विशेष किस्म का लेडीज जींस पेश किया है , जिसमें लगा डिवाइस आपात स्थिति में बटन दबाने पर पांच ऐसे लोगों को सूचना भेज देगा, जिनके नंबर उसमें फीड होंगे। 

वाकई, अब समय आ गया है कि फैशन के साथ-साथ ऐसे यंत्रों का अविष्कार किया जाये जो हमारी दिनचर्या में भी शामिल हों और सुरक्षा भी दें !!

गुरुवार, 12 जून 2014

संघ लोक सेवा आयोग ने किए आईएएस के परिणाम घोषित, टॉप टेन में चार लड़कियाँ

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2013 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परिणामों में पहला स्‍थान गौरव अग्रवाल ने हासिल किया और महिलाओं में पहला स्‍थान भारती दीक्षित ने हासिल किया है। परीक्षा में सफल हुए सभी परिक्षार्थियों को आईएएस, आईएफएस और आईपीएस कॉडर में तैनाती मिलगी। यूपीएससी की परीक्षा में कुल 1122 परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं जबकि भारत सरकार के पास कुल 1128 पद खाली हैं। 

परीक्षा में टॉप करने वाले गौरव अग्रवाल ने एक चैनल से बातचीत से कहा कि मैंने टॉपर होने की उम्मीद नहीं की थी। इस परीक्षा में रैंक क्या होगा इसका अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल है। इस बार का फॉमेंट भी कुछ अलग ही था लेकिन कभी भी तैयारी फॉमेंट के आधार पर नहीं करनी चाहिए। गौरव अग्रवाल का कहना है कि इस बार पूरी मेहनत की और तैयारी के साथ परीक्षा दी थी जिसके कारण मेरी पत्नी और परिवार वालों को मेरी सफलता पर पूरा विश्वास था। उन्‍होंने यह भी कहा कि जो लोग तैयारी कर रहे हैं उनसे कहना चाहूंगा कि आपकी रुचि  पढ़ाई में होनी चाहिए, बेसिक अच्छी होनी चाहिए, अपनी गलतियों पर गौर कीजिए। गौरव का पिछले साल आईपीएस के लिए चयन हुआ था और ट्रेनिंग के दौरान ही उन्होंने सिविल  सेवा की परीक्षा दी उन्होंने पिछली बार की परीक्षा में जो कमियां थी उसे ध्यान में रखकर तैयारी की थी। गौरव ने सफलता का श्रेय पूरे परिवार को दिया। 

टॉप टेन में चार लड़कियों ने भी जगह बनाई है। महिलाओं में पहले स्थान पर भारती दीक्षित हैं। इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के 517, अति पिछड़ा वर्ग 326, अनुसूचित जाति के 187 अनुसूचित जनजाति के 92 उम्मीदवार को चुना गया है। 

टॉप 10 के नाम: 1. गौरव अग्रवाल 2. मुनीश शर्मा 3. रचित राज 4. अक्षय त्रिपाठी 5. भारती दीक्षित 6. साक्षी साहनी 7. चंचल राणा 8. जॉनी टॉम वर्गीज 9. दिव्यांशु झा 10. मेघा रुपम

बुधवार, 4 जून 2014

आपकी छोटी सी पहल पर्यावरण को सुरक्षित कर सकती है, आइये एक कदम तो बढ़ाएँ …


स्वच्छ पर्यावरण जीवन का आधार है और इसके बिना जीवन का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। पर्यावरण जीवन के प्रत्येक पक्ष से जुड़ा हुआ है, इसीलिए यह जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के प्रति जागरूक रहे। ऐसे में कुछ छोटी-छोटी बातों पर गौर कर हम पर्यावरण की स्वच्छता के लिए कार्य कर  सकते हैं। इसके लिए अपनी दिनचर्या भी प्रकृति के अनुरूप बनाने की कोशिश करनी होगी। 

जैव-विविधता के संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति अनुराग पैदा करने हेतु फूलों को तोड़कर उपहार में बुके देने की बजाय गमले में लगे पौधे भेंट करना ज्यादा श्र्येस्कर होगा। बच्चों को भी पुरस्कार के रूप में पौधे देकर, उनके अन्दर बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण का बोध कराया जा सकता है। जीवन के यादगार दिनों मसलन- जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगाँठ या अन्य किसी शुभ कार्य की स्मृतियों को सहेजने के लिए पौधे लगाकर उनका पोषण करना चाहिए, ताकि सतत-संपोष्य विकास की अवधारणा निरंतर फलती-फूलती रहे। यह और भी समृद्ध होगा यदि अपनी वंशावली को सुरक्षित रखने हेतु ऐसे बगीचे तैयार किये जाएँ, जहाँ हर पीढ़ी द्वारा लगाये गए पौधे मौजूद हों। 

आज के उपभोक्तावादी जीवन में इको-फ्रेण्डली  होना बहुत जरूरी है। पानी और बिजली का अपव्यय रोककर हम इसका निर्वाह कर सकते हैं। फ्लश का इस्तेमाल कम से कम करके, री-सायकलिंग द्वारा पानी की बर्बादी रोककर और टॉयलेट इत्यादि में उनका उपयोग कर एवं बिजली की खपत को स्वतः रोककर पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा सकता है !! 

(अमर उजाला, रूपायन-30 मई, 2014 में प्रकाशित आकांक्षा यादव के  विचार)
https://www.facebook.com/AkankshaYadava


मंगलवार, 3 जून 2014

कभी ये भी आजमायें

दादी-नानी माँ के खजाने से स्वास्थ्य का पिटारा



दही मथें माखन मिले, 
केसर संग मिलाय, 
होठों पर लेपित करें, 
रंग गुलाबी आय..

बहती यदि जो नाक हो, 
बहुत बुरा हो हाल, 
यूकेलिप्टिस तेल लें, 
सूंघें डाल रुमाल..


अजवाइन को पीसिये ,
गाढ़ा लेप लगाय,
चर्म रोग सब दूर हो,
तन कंचन बन जाय..


अजवाइन को पीस लें ,
नीबू संग मिलाय,
फोड़ा-फुंसी दूर हों,
सभी बला टल जाय..


अजवाइन-गुड़ खाइए,
तभी बने कुछ काम,
पित्त रोग में लाभ हो,
पायेंगे आराम..


ठण्ड लगे जब आपको,
सर्दी से बेहाल,
नीबू मधु के साथ में,
अदरक पियें उबाल..


अदरक का रस लीजिए.
मधु लेवें समभाग,
नियमित सेवन जब करें,
सर्दी जाए भाग..


रोटी मक्के की भली,
खा लें यदि भरपूर,
बेहतर लीवर आपका,
टी० बी० भी हो दूर..


गाजर रस संग आँवला,
बीस औ चालिस ग्राम,
रक्तचाप हिरदय सही,
पायें सब आराम..

१०
शहद आंवला जूस हो,
मिश्री सब दस ग्राम,
बीस ग्राम घी साथ में,
यौवन स्थिर काम..

११
चिंतित होता क्यों भला,
देख बुढ़ापा रोय,
चौलाई पालक भली,
यौवन स्थिर होय..

१२
लाल टमाटर लीजिए,
खीरा सहित सनेह,
जूस करेला साथ हो,
दूर रहे मधुमेह..

१३
प्रातः संध्या पीजिए,
खाली पेट सनेह,
जामुन-गुठली पीसिये,
नहीं रहे मधुमेह..

१४
सात पत्र लें नीम के,
खाली पेट चबाय,
दूर करे मधुमेह को,
सब कुछ मन को भाय..

१५
सात फूल ले लीजिए,
सुन्दर सदाबहार,
दूर करे मधुमेह को,
जीवन में हो प्यार..

१६
तुलसीदल दस लीजिए,
उठकर प्रातःकाल,
सेहत सुधरे आपकी,
तन-मन मालामाल..

१७
थोड़ा सा गुड़ लीजिए,
दूर रहें सब रोग,
अधिक कभी मत खाइए,
चाहे मोहनभोग.

१८
अजवाइन और हींग लें,
लहसुन तेल पकाय,
मालिश जोड़ों की करें,
दर्द दूर हो जाय..

१९
ऐलोवेरा-आँवला,
करे खून में वृद्धि,
उदर व्याधियाँ दूर हों,
जीवन में हो सिद्धि..

२०
दस्त अगर आने लगें,
चिंतित दीखे माथ,
दालचीनि का पाउडर,
लें पानी के साथ..

२१
मुँह में बदबू हो अगर,
दालचीनि मुख डाल,
बने सुगन्धित मुख, महक,
दूर होय तत्काल..

२२
कंचन काया को कभी,
पित्त अगर दे कष्ट,
घृतकुमारि संग आँवला,
करे उसे भी नष्ट..

२३
बीस मिली रस आँवला,
पांच ग्राम मधु संग,
सुबह शाम में चाटिये,
बढ़े ज्योति सब दंग..

२४
बीस मिली रस आँवला,
हल्दी हो एक ग्राम,
सर्दी कफ तकलीफ में,
फ़ौरन हो आराम..

२५
नीबू बेसन जल शहद ,
मिश्रित लेप लगाय,
चेहरा सुन्दर तब बने,
बेहतर यही उपाय..

२६.
मधु का सेवन जो करे,
सुख पावेगा सोय,
कंठ सुरीला साथ में ,
वाणी मधुरिम होय.

२७.
पीता थोड़ी छाछ जो,
भोजन करके रोज,
नहीं जरूरत वैद्य की,
चेहरे पर हो ओज..

२८
ठण्ड अगर लग जाय जो
नहीं बने कुछ काम,
नियमित पी लें गुनगुना,
पानी दे आराम..

२९
कफ से पीड़ित हो अगर,
खाँसी बहुत सताय,
अजवाइन की भाप लें,
कफ तब बाहर आय..

३०
अजवाइन लें छाछ संग,
मात्रा पाँच गिराम,
कीट पेट के नष्ट हों,
जल्दी हो आराम..

३१
छाछ हींग सेंधा नमक,
दूर करे सब रोग, जीरा
उसमें डालकर,
पियें सदा यह भोग..।


- - आकांक्षा यादव 
https://www.facebook.com/AkankshaYadava