इलाहाबाद में अक्षिता (पाखी) का जन्मदिन...
आज हमारी प्यारी बिटिया अक्षिता (पाखी) का जन्म-दिन है. अंडमान के बाद अब हम इलाहाबाद में पाखी का जन्मदिन मना रहे हैं. अब तो पाखी की बहना अपूर्वा भी उसका जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए है. आजकल पाखी हर कुछ अपूर्वा के साथ शेयर करने लगी हैं. चाकलेट से लेकर खिलौनों तक. पाखी के जन्मदिन पर एक प्यारी सी कविता लिखी थी, आप भी इसका आनंद उठायें और बिटिया पाखी को जन्मदिन पर अपना स्नेहिल आशीर्वाद दें-
आँखों में भविष्य के सपने
चेहरे पर मधुर मुस्कान है
अक्षिता को देखकर लगता है
दिल में छुपाये कई अरमान है।
अक्षिता के मन में इतनी उमंगें
नन्हीं सी यह जान है
प्यारी-प्यारी ड्राइंग बनाती
देखकर सब हैरान हैं।
ज्ञान पथ पर है तत्पर
गुणों की यह खान है
भोली सी सूरत इसकी
हमें इस पर अभिमान है।
अक्षिता बिटिया को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें...
जवाब देंहटाएंअक्षिता को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंपाखी को जन्मदिन की बधाई।
जवाब देंहटाएंअक्षिता को तो जन्मदिन पर हमने 25 मार्च को ही शुभकामनाये दी थीं, पर यहाँ भी शुभकामनायें और आशीर्वाद !!
जवाब देंहटाएंनन्हीं ब्लागर अक्षिता (पाखी) को जन्म-दिवस पर देर से ढेर सारी बधाइयाँ.
जवाब देंहटाएंHamara Cake Kahan Hai ???
जवाब देंहटाएंBelated wishes from our side.
जवाब देंहटाएं