शुक्रवार, 1 जनवरी 2010

हरिवंशराय बच्चन का नव-वर्ष बधाई पत्र !!

नव-वर्ष पर साहित्यकारों ने बहुत कुछ लिखा है. कविवर हरिवंशराय बच्चन की पंक्तियाँ भला किसे नहीं याद होंगीं-

वर्ष नव,
हर्ष नव,
जीवन उत्कर्ष नव।

नव उमंग,
नव तरंग,
जीवन का नव प्रसंग।

नवल चाह,
नवल राह,
जीवन का नव प्रवाह।



गीत नवल,
प्रीत नवल,
जीवन की रीति नवल,
जीवन की नीति नवल,
जीवन की जीत नवल!

....यहाँ बच्चन जी द्वारा एक पत्र में अपने हाथ से लिखी पंक्तियों को नव-वर्ष पर अपने ब्लॉग पर प्रस्तुत कर रही हूँ. यह पत्र मेरे पतिदेव कृष्ण कुमार जी को किसी सज्जन ने भेंट किया था. पत्र पर बच्चन साहब की याद को सहेजने के लिए डाक विभाग द्वारा उन पर जारी डाक-टिकट को भी लगाया गया है.
*****आप सभी को नव-वर्ष-2010 की ढेरों शुभकामनायें*****

18 टिप्‍पणियां:

  1. आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाए

    जवाब देंहटाएं
  2. नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाए

    जवाब देंहटाएं
  3. एक साल सिरहाने रख कर
    एक याद पेतानें रख कर
    चला गया ये साल ये चला गया
    ख़ाली से पैमाने रख कर
    भरे भरे अफसाने रख कर
    चला गया ये साल ये चला गया
    भूरे बिसरे गाने रख कर
    गानों मै कुछ मानें रख कर
    चला गया ये साल ये चला गया
    नीली आखें चिठ्ठी रख कर
    इमली कुछ खट्टी मीठी रख कर
    शुभ संकेतों बाले मुह मै
    बस तोढ़ी से मिटटी रख कर
    बच्चों के दास्तानें रख कर
    सच को सोलह आने रख कर
    चला गया ये साल ये चला गया !
    ....नए साल की बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. ****आपके जीवन में नव-वर्ष -2010 सारी खुशियाँ लाये****

    जवाब देंहटाएं
  5. बच्चन साहब का पत्र देखकर दिल गदगद हो गया. ऐसी ही सुन्दर प्रस्तुतियां देती रहें अपने ब्लॉग पर....बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  6. बच्चन साहब का पत्र देखकर दिल गदगद हो गया. ऐसी ही सुन्दर प्रस्तुतियां देती रहें अपने ब्लॉग पर....बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. बच्चन साहब के बहाने सुन्दर बधाई पत्र. नए साल पर बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  8. बच्चन जी की प्रस्तुति और उनकी हस्त लिखित रचना के लिए आभार.
    -विजय

    जवाब देंहटाएं
  9. आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  10. बच्चन जी के हाथ का लिखा ख़त ....??

    आपके पास होता गौरव की बात है इसे सहेज कर रखें ....बहुत ख़ुशी हुई देख .....!!

    जवाब देंहटाएं
  11. आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत ही सुंदर रचना और सुंदर संदेश बच्चन जी के हाथ से लिखा ........... आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष की शुभ कामनाएँ ..........

    जवाब देंहटाएं