रविवार, 28 मार्च 2010

मम्मी मेरी सबसे प्यारी (बाल-गीत)


मम्मी मेरी सबसे प्यारी,
मैं मम्मी की राजदुलारी।
मम्मी प्यार खूब जताती,
अच्छी-अच्छी चीजें लाती।

करती जब मैं खूब धमाल,
तब मम्मी खींचे मेरे कान।
मम्मी से हो जाती गुस्सा,
पहुँच जाती पापा के पास।

पीछे-पीछे तब मम्मी आती,
चाॅकलेट देकर मुझे मनाती।
थपकी देकर लोरी सुनाती,
मम्मी की गोद में मैं सो जाती।

21 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत प्यारा बाल गीत. पाखी की आपके साथ सुन्दर फोटो लगी है.

    जवाब देंहटाएं
  2. मन को सुकून देने वाला मनभावन और सहज गीत.

    जवाब देंहटाएं
  3. लगता है पाखी शरारती हो गई है, मम्मा की बातें जल्दी नहीं सुनती है. बड़ी प्यारी लग रही है मम्मा-बेटी की जोड़ी..यूँ ही प्यार बना रहे.

    जवाब देंहटाएं
  4. ...बाल-गीत तो बड़ा प्यारा है. मैं भी अपने भतीजे को सुनाउंगी .

    जवाब देंहटाएं
  5. बेनामी28 मार्च, 2010

    बचपन की याद दिला दी...माँ की लोरी याद आ गई.

    जवाब देंहटाएं
  6. आले कित्ता प्याला-प्याला लिखा. पाखी को जन्मदिन के बाद का तोहफा.

    जवाब देंहटाएं
  7. कानों को बड़े मधुर लगते हैं आपके बाल-गीत. अभी मेरी बेटी इसे गाकर मुझे सुना रही थी और उसकी मम्मी मुस्कुरा रही थीं.

    जवाब देंहटाएं
  8. बचपन की याद दिला दी...माँ की लोरी याद आ गई.

    जवाब देंहटाएं
  9. . ... ... और
    सपने में मम्मी को
    भी चॉकलेट खिलाती!

    जवाब देंहटाएं
  10. Sundar baal geet.... beti bahut pyari lag rahi... hamara bhi pyar dena....
    Bahut shubhkamnayne...

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत बढिया। मैं इस कविता को आज ही अपनी पत्‍नी व बिटिया रानी को सुनाउंगा।

    धन्‍यवाद
    अशोक

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत प्यारी कविता है , पता है पाखी बेटा आप जितना बडा मेरा भी एक बेटा है चार साल का , आप जैसा ही नट्खट है , उसे कहानियां सुनने का बहुत शौंक है , आप भी सुनती हैं अपनी मम्मा से कहानियां ? बहुत शुभ-कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  13. इस सुन्दर बाल-कविता से पाखी की शरारतें भी खूब झलक रही हैं...बेहतरीन !!

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत प्यारा बाल गीत...माँ की लोरी याद आ गई.

    जवाब देंहटाएं
  15. चाकलेट, मार और प्यार...बाल सुलभ भाव. आपकी व पाखी की तस्वीर बेजोड़ है.

    जवाब देंहटाएं
  16. करती जब मैं खूब धमाल,
    तब मम्मी खींचे मेरे कान।
    मम्मी से हो जाती गुस्सा,
    पहुँच जाती पापा के पास।
    ...यह हुई न समझदारी वाली बात...उम्दा बाल कविता.

    जवाब देंहटाएं
  17. थपकी देकर लोरी सुनाती,
    मम्मी की गोद में मैं सो जाती।
    ....एक बार फिर से यह मनभावन गीत पढ़ा और अपनी पसंद जाहिर कर रहा हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  18. बेनामी10 अप्रैल, 2010

    खूबसूरत प्रस्तुति...आपका ब्लॉग बेहतरीन है..शुभकामनायें.


    ************************
    'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर हम प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटे रचनाओं को प्रस्तुत करने जा रहे हैं. यदि आप भी इसमें भागीदारी चाहते हैं तो अपनी 2 मौलिक रचनाएँ, जीवन वृत्त, फोटोग्राफ hindi.literature@yahoo.com पर मेल कर सकते हैं. रचनाएँ व जीवन वृत्त यूनिकोड फॉण्ट में ही हों.

    जवाब देंहटाएं