शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010

'शब्द-शिखर' के एक साथ दो शतक पूरे

आज कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या लिखूं. इसी उधेड़बुन में डैश बोर्ड पर गई तो मुझे आश्चर्य मिश्रित हैरानी हुई कि शब्द-शिखर पर मैंने 120 पोस्ट का सफ़र पूरा कर लिया है. यह शतक कब बन गया, पता ही नहीं चला. इस बीच चिटठा जगत पर भी शब्द-शिखर का सक्रियता क्रमांक 97 पर पहुँच गया है...तो एक ख़ुशी अपने ब्लॉग पर शतक पोस्ट मारने की व दूसरी ख़ुशी अपने इस चिट्ठे के 100 सक्रिय ब्लॉगों में पहुँचने की.

यह आप लोगों का स्नेह ही है की हम यहाँ तक पहुँचे. आपकी टिप्पणियाँ हमें सदैव प्रेरित करती हैं. विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में शब्द-शिखर की चर्चा ने भी हमारी हौसला आफजाई की. तो आज की पोस्ट में इसे ही आप लोगों के साथ सेलिब्रेट करते हैं...दोनों ही मामला शतक से ही जुड़ा हुआ है, यानी शब्द-शिखर ने दो शतकों को छुआ है...एक शतक पार करने की और दूसरी शतक में स्थान पाने की.आप लोगों का स्नेह यूँ ही बना रहा तो "शब्द-शिखर" यूँ ही तरक्की के पायदान चढ़ता रहेगा. आप सभी के सहयोग के लिए आभार !!

30 टिप्‍पणियां:

  1. शब्द शिखर इन फूलों की तरह खिला रहे...महकता रहे...मेरी हार्दिक शुभकामनायें....
    http://deendayalsharma.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. "शब्द-शिखर" के एक साथ दो शतक पूरे..हुर्रे ...बधाई हो आकांक्षा जी.

    जवाब देंहटाएं
  3. "शब्द-शिखर" के एक साथ दो शतक पूरे..हुर्रे ...बधाई हो आकांक्षा जी.

    जवाब देंहटाएं
  4. शब्द-शिखर नित उन्नति के नए आयाम रचे. इन्हीं शुभकामनाओं के साथ..

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी इन सफलताओं के
    बारे में जानकर बहुत प्रसन्नता हुई!
    --
    बधाई और शुभकामनाएँ!

    --
    संपादक : सरस पायस

    जवाब देंहटाएं
  6. आकांक्षा जी, यह आपकी विलक्षण रचनाधर्मिता का परिचायक है. इतनी मनभावन व जानकारीपरक पोस्टों से भरा ब्लॉग क्यों न लोकप्रियता को छुए. हार्दिक बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत खूब आकांक्षा जी. जमकर दोहरा शतक जड़ा..मुबारक हो.

    जवाब देंहटाएं
  8. आपकी इस दोहरी सफलता पर कोटिश: बधाइयाँ व शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  9. आकांक्षा जी, इस शुभ दिन की हार्दिक बधाई. वैसे भी आजकल शतक का क्रेज है, तभी तो हर ब्लागर इसे सेलिब्रेट करता है...So let us cheers !!

    जवाब देंहटाएं
  10. आकांक्षा जी, आपके ब्लॉग पर एक और शतक दिखा मुझे..टिप्पणियों का, जिसमें मेरे हिस्से में अकेले 116 टिप्पणियाँ दिखाई जा रही हैं. मेरे अलावा कोई भी शतक से ऊपर नहीं है. ..तो पूरे 3 शतकों का मामला हो गया...बधाई..बधाई..बधाई...3 बार बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  11. आपकी ख़ुशी में हम सभी शामिल हैं. आप जैसे लोगों के चलते ही लोग ब्लागिंग को गंभीरता से लेते हैं. यह सफलता मुबारक हो.

    जवाब देंहटाएं
  12. रश्मि जी को भी बधाई, क्योंकि बिना पाठकों के किसी पोस्ट का आनंद नहीं आता. टिप्पणियों का भी उतना ही महत्वपूर्ण स्थान है.

    जवाब देंहटाएं
  13. @ rashmi singh ji,
    यह आपका स्नेह है की आप अक्सर मेरे ब्लाग पर टिप्पणियों के लिए पधारती हैं. वाकई यह मैंने गौर ही नहीं किया की एकमात्र शतकीय टिप्पणी बस आपके खाते में है..आप जैसे पाठक व टिप्पणीकारों से ही हमें प्रोत्साहन मिलता है और आगे लिखने का जज्बा भी. आपका स्नेह भविष्य में भी यूँ ही बना रहेगा, ऐसा विश्वास है.
    सादर,
    आकांक्षा यादव

    जवाब देंहटाएं
  14. आप सभी की टिप्पणियों व प्रेरणा के लिए आभार. आप लोगों का स्नेह यूँ ही बना रहा तो "शब्द-शिखर" यूँ ही तरक्की के पायदान चढ़ता रहेगा. आप सभी के सहयोग के लिए आभार !!

    जवाब देंहटाएं
  15. शब्द-शिखर ने दो शतकों को छुआ है...एक शतक पार करने की और दूसरी शतक में स्थान पाने की....Many-many Congts.

    जवाब देंहटाएं
  16. तो चलिए इस ख़ुशी में हम आपको एक उम्दा पार्टी देते हैं...कैसी रही !!

    जवाब देंहटाएं
  17. बेनामी10 अप्रैल, 2010

    बेहतरीन शतक ...अब आपकी गिनती गंभीर व लोकप्रिय ब्लागर में की जानी चाहिए..बधाई हो आकांक्षा जी.

    ************************
    'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर हम प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटे रचनाओं को प्रस्तुत करने जा रहे हैं. जो रचनाकार इसमें भागीदारी चाहते हैं,वे अपनी 2 मौलिक रचनाएँ, जीवन वृत्त, फोटोग्राफ hindi.literature@yahoo.com पर मेल कर सकते हैं. रचनाएँ व जीवन वृत्त यूनिकोड फॉण्ट में ही हों.

    जवाब देंहटाएं
  18. आपकी इस दोहरी सफलता पर बधाई और शुभकामनाएँ!
    आपकी ख़ुशी में हम सभी शामिल हैं.

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  20. शब्द-शिखर" के एक साथ दो शतक पूरे..हुर्रे ...बधाई हो आकांक्षा जी.

    जवाब देंहटाएं
  21. बेनामी10 अप्रैल, 2010

    आंटी जी, बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  22. shubhkamanayein.

    http://www.ashokvichar.blogspot.com
    http://drashokpriyaranjan.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  23. "शब्द-शिखर" के एक साथ दो शतक पूरे..हुर्रे ...बधाई हो आकांक्षा जी.

    जवाब देंहटाएं
  24. शब्द-शिखर नित उन्नति के नए आयाम रचे.

    जवाब देंहटाएं