बुधवार, 12 मई 2010

जनगणना में आपका नाम छूटा तो नहीं...

आजकल जनगणना अभियान जोरों पर है. चूँकि इस बार नेशनल पापुलेशन रजिस्टर भी बनाया जा रहा है और इसका काफी महत्त्व है. ऐसे में हर किसी को सुनाश्चित करना चाहिए आपका नाम जनगणना में न छूटे. फिर भी अगर आपका नाम छूट जाता है तो तुरंत अधिकारियों को फोन कीजिए या ई-मेल कीजिए और जनगणना के लिए कर्मचारी आप तक पहुँच जाएंगे। जनगणना प्रक्रिया में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1.2 अरब लोगों को शामिल किया जाना है।

भारत के जनगणना आयुक्त के कार्यालय ने नागरिकों के लिए टाॅल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800110111 शुरू किया है जो काॅल सेंटर में सूचित कर सकते हैं कि क्या जनगणना अधिकारियों ने उनकी गिनती नहीं की है। इसके बाद काॅल सेंटर जिम्मेदार अधिकारी को सूचना देगा जो अपने इलाके के जनगणनाकार को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित नागरिकों के यहाँ जाने को कहेंगे। यही नहीं हाईटेक होते इस दौर में ई-मेल rgoffice.rgi@nic.in पर भी जनगणना अधिकारियों को सूचित कर सकते हैं कि आपकी गिनती नहीं हुई है।

24 टिप्‍पणियां:

  1. बेनामी12 मई, 2010

    आकांक्षा जी, आपने ये जानकारी जनहित में देकर बड़ा महत्वपूर्ण कार्य किया है. यह ब्लॉग का अच्छा सदुपयोग है..लोग इससे जागरूक होंगे. इस प्रकार की जानकारियों का भविष्य में भी इंतजार रहेगा !!

    जवाब देंहटाएं
  2. महत्वपूर्ण जानकारी..साधुवाद.

    जवाब देंहटाएं
  3. जब आपने राह दिखा दी, भला फिर कैसे छूट जायेंगे...

    जवाब देंहटाएं
  4. इस महत्वपूर्ण जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए. जानकारी के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  5. इस महत्वपूर्ण जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए. जानकारी के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  6. मैं तो अभी फोन करता हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  7. कल एक अरब्वीं बच्ची की दुर्दशा पर जानकारी और आज जनसँख्या से जुडी इतनी अच्छी बात...कहाँ से लातीं हैं ये सब आकांक्षा जी...जितनी भी तारीफ करूँ कम ही होगी.

    जवाब देंहटाएं
  8. सार्थक व सारगर्भित बात बताई आपने. इसे हर किसी को जानना चाहिए.

    जवाब देंहटाएं
  9. आप भी जागरूक और सभी को कर दिया जागरूक..बहुत खूब.

    जवाब देंहटाएं
  10. आप भी जागरूक और सभी को कर दिया जागरूक..बहुत खूब.

    जवाब देंहटाएं
  11. अभी तो जनगणना आरंभ हुई है. यदि मैं छूटा तो इस नंबर व मेल का उपयोग अवश्य करूँगा.

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुन्दर जानकारी , प्रसंशनीय कार्य !

    जवाब देंहटाएं
  13. इस जानकारी के लिए आपका आभार. इसका प्रिंट आउट निकलकर मैंने आपने आफिस में भी चिपका दिया है, ताकि अन्य लोगों को भी जानकारी मिले.

    जवाब देंहटाएं
  14. ...अब तो आपको जनगणना विभाग वाले अपना ब्रांड-अम्बेसडर बना लेंगे. ब्लॉग माध्यम का यह एक सुन्दर और अभिनव प्रयोग है. ..शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  15. Thanks a lot Madam. Its v. Imp. information for all.

    जवाब देंहटाएं
  16. सुन्दर और सार्थक पहल...स्वागत है.

    जवाब देंहटाएं
  17. टाॅल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800110111
    ई-मेल rgoffice.rgi@nic.in

    ...अच्छी तरह याद कर लिया है और अपनी डायरी में भी नोट कर लिया है.

    जवाब देंहटाएं
  18. धन्यवाद .....आकांक्षा जी .....इस जानकारी के लिए .

    जवाब देंहटाएं
  19. धन्यवाद आकांक्षा जी .....इस जानकारी के लिए .

    जवाब देंहटाएं
  20. मेरी तो जनगणना हो चुकी है...

    जवाब देंहटाएं
  21. नयी और योग्य जानकारी के लिए आभार .

    विकास पाण्डेय
    www.vicharokadarpan.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत अच्छी बात बताई जी. धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं