शनिवार, 12 मार्च 2011

जनसत्ता में 'शब्द-शिखर' की पोस्ट


'शब्द शिखर' पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च, 2010) को प्रस्तुत पोस्ट 'महिला होने पर गर्व' को प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक अख़बार जनसत्ता के नियमित स्तंभ ‘समांतर’ में 12 मार्च, 2011 को 'किसका समाज' शीर्षक से स्थान दिया गया है. जनसत्ता में दूसरी बार मेरी किसी पोस्ट की चर्चा हुई है और इससे पूर्व 'शब्द शिखर' पर 21 अक्तूबर, 2010 को प्रस्तुत पोस्ट 'कहाँ गईं वो तितलियाँ' को जनसत्ता के ‘समांतर’ स्तम्भ में 7 दिसंबर, 2010 को 'गुम होती तितली' शीर्षक से स्थान दिया गया था. समग्र रूप में प्रिंट-मीडिया में 24वीं बार मेरी किसी पोस्ट की चर्चा हुई है.. आभार !!

इससे पहले शब्द-शिखर और अन्य ब्लॉग पर प्रकाशित मेरी पोस्ट की चर्चा दैनिक जागरण, जनसत्ता, अमर उजाला,राष्ट्रीय सहारा,राजस्थान पत्रिका, आज समाज, गजरौला टाईम्स, डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट, दस्तक, आई-नेक्स्ट, IANS द्वारा जारी फीचर में की जा चुकी है. आप सभी का इस समर्थन व सहयोग के लिए आभार! यूँ ही अपना सहयोग व स्नेह बनाये रखें !!

21 टिप्‍पणियां:

  1. मैंने आज सुबह ही आपकी यह रचना जनसत्ता में पढ़ ली थी. आप काफी अच्छा लिखती हैं. बधाई स्वीकारें.

    जवाब देंहटाएं
  2. जानकर सुखद आश्चर्य हुआ कि समग्र रूप में प्रिंट-मीडिया में 24वीं बार आपकी किसी पोस्ट की चर्चा हुई है. यह आपकी विलक्षण लेखन क्षमता और ब्लॉग की लोकप्रियता को दर्शाता है. शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह …………बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें आकांक्षा जी।

    जवाब देंहटाएं
  4. हमने भी पढ़ लिया. बधाई भाभी जी.

    जवाब देंहटाएं
  5. जनसत्ता में आपके ब्लाग की चर्चा हुयी बेहद खुशी हुयी.मुबारक वाद तहेदिल से देते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  6. मैडम, आपकी लेखनी का कायल हूँ. जितनी सहजता से आप मुद्दों को उठाती हैं, काबिले-तारीफ है. फिर तो चर्चा होनी स्वाभाविक ही है.बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. मैडम, आपकी लेखनी का कायल हूँ. जितनी सहजता से आप मुद्दों को उठाती हैं, काबिले-तारीफ है. फिर तो चर्चा होनी स्वाभाविक ही है.बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  8. आपकी बाल कविता लैपटाप 'बाल-मंदिर' में भी पढ़ी. पाखी के नन्हें हाथों में लैपटॉप और आपकी यह कविता. मन को भा गया लैपटाप.

    जवाब देंहटाएं
  9. @ Bhanvar,

    Thanks for ur appreciation and nice words.

    जवाब देंहटाएं
  10. @ Vandana ji,
    @ Vijai ji,
    @ Kajal ji,

    आपकी बधाई और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  11. @ Amit Bhaiya,

    चलिए आप अपनी भाभी का इत्ता ख्याल तो रखते हैं, जो सबसे पहले फोन कर सूचना दी. वरना यहाँ अंडमान में तो अख़बार दो बजे के पहले दिखते ही नहीं हैं.

    जवाब देंहटाएं
  12. @ Bharti ji,

    आपने मेरी लेखनी को सराहा, अच्छा लगा. सूचना के लिए भी आभार.

    जवाब देंहटाएं
  13. यह तो मैंने भी देखा..ममा को यहाँ भी बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  14. अब तो हम भी आपको फालो करेंगें, तभी हमारी भी पोस्ट की चर्चा बढ़ेगी..

    जवाब देंहटाएं
  15. पाखी के ब्लॉग से आपके भाई साहब को बेस्ट जिला कलेक्टर अवार्ड मिलने का पता चला..उन्हें भी हमारी तरफ से बधाई दीजियेगा. अच्छा लगता है कि आपके घर में पतिदेव सहित अधिकतर लोग सिविल सर्विसेज में हैं. आपके एक भाई जी, जो यहाँ कानपुर में CO कोतवाली हैं, उन्हें तो देखा है. काफी तेज तर्रार अधिकारी हैं.

    जवाब देंहटाएं
  16. बधाई और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  17. महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर अच्छा लेख..बधाई. चर्चा के लिए यहाँ भी बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं