शनिवार, 1 मई 2010

'डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट' में 'शब्द-शिखर' की चर्चा


'शब्द शिखर' पर 29 अप्रैल, 2010 को विश्व नृत्यदिवस के उपलक्ष्य में प्रस्तुत पोस्ट कत्थक नृत्य भगाए रोग को हिन्दी दैनिक पत्र 'डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट' के साप्ताहिक स्तंभ 'ब्लॉग गुरु' और IIT और IIM में भी शिक्षक नहीं को नियमित स्तम्भ 'ब्लॉग राग' में में 30 अप्रैल, 2010 को स्थान दिया गया है.'डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट' में चौथी बार मेरी किसी पोस्ट की चर्चा हुई है और समग्र रूप में प्रिंट-मीडिया में 19वीं बार मेरी किसी पोस्ट की चर्चा हुई है.. आभार !!

इससे पहले शब्द-शिखर और अन्य ब्लॉग पर प्रकाशित मेरी पोस्ट की चर्चा अमर उजाला,राष्ट्रीय सहारा,राजस्थान पत्रिका,गजरौला टाईम्स, डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट, दस्तक, आई-नेक्स्ट, IANS द्वारा जारी फीचर में की जा चुकी है. आप सभी का इस समर्थन व सहयोग के लिए आभार! यूँ ही अपना सहयोग व स्नेह बनाये रखें !!

(चित्र साभार : प्रिंट मीडिया पर ब्लॉगचर्चा)

24 टिप्‍पणियां:

  1. विश्व नृत्य दिवस पर इस शानदार चर्चा की हार्दिक बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन विषय..चर्चा स्वाभाविक है. बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन विषय..चर्चा स्वाभाविक है. बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  4. शब्द-शिखर आजकल चर्चा में है..आकांक्षा जी को शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  5. बेनामी01 मई, 2010

    अजी ये तो कमाल की जानकारी दी, हमें तो पता ही नहीं था कि नृत्य का भी कोई दिवस होता है...चर्चा तो होगी ही...बधाई लें, मिठाई दें.

    जवाब देंहटाएं
  6. अब तो आप पूरी ब्लॉग-गुरु हो गई हैं. कुछ ज्ञान हमें भी दें. 18 वीं बार चर्चा तो ब्लॉग गुरुओं की ही होगी...आपकी जय हो.

    जवाब देंहटाएं
  7. म्यूजिक थेरेपी जहाँ मानसिक समस्याओं को दूर करने में सक्षम है वहीं शास्त्रीय नृत्य शारीरिक समस्याओं को..चर्चा का विषय ही है...बधाई ही बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  8. हमारी तरफ से छमाछम बधाई. हमें तो नृत्य खूब भाता है.

    जवाब देंहटाएं
  9. 'डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट' में तीसरी बार और समग्र रूप में प्रिंट-मीडिया में 18वीं बार मेरी किसी पोस्ट की चर्चा हुई है..
    +++++++++++++
    मान गए आपकी लेखनी को..अब तो मिठाई खिला ही दें . कब तक यूँ ही रुखी-सूखी बधाइयों का दौर चलता रहेगा.

    जवाब देंहटाएं
  10. शानदार चर्चा..हमने भी अख़बार में पढ़ा था..ढेरों बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  11. भारतीय संस्कृति में नृत्य की परंपरा काफी पुरानी है. इसकी चर्चा वेदों में भी है. वाकई यह नृत्य किसी योग से कम नहीं है...बधाई !!!!

    जवाब देंहटाएं
  12. शब्द-शिखर आजकल चर्चा में है..आकांक्षा जी को शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत ही बढ़िया और शानदार चर्चा! आकांक्षा जी को हार्दिक बधाइयाँ!

    जवाब देंहटाएं
  14. इस शानदार चर्चा की हार्दिक बधाई........

    जवाब देंहटाएं
  15. आकांक्षा जी को शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  16. इस शानदार चर्चा की हार्दिक बधाई........

    जवाब देंहटाएं
  17. सब आप लोगों का स्नेह और प्रोत्साहन है..बनाये रहें !!

    जवाब देंहटाएं
  18. सुन्दर प्रयास..स्वागत है.

    जवाब देंहटाएं
  19. इस शानदार चर्चा की हार्दिक बधाई........

    जवाब देंहटाएं