'शब्द शिखर' और 'नारी' पर 24 फरवरी, 2010 को प्रस्तुत पोस्ट 'फिर से महिला-आरक्षण का झुनझुना' को हिन्दी दैनिक पत्र 'डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट' के नियमित स्तंभ 'ब्लॉग राग' में 25 फरवरी, 2010 को स्थान दिया गया है.'डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट' में पहली बार मेरी किसी पोस्ट की चर्चा हुई है और समग्र रूप में प्रिंट-मीडिया में 16वीं बार मेरी किसी पोस्ट की चर्चा हुई है.. आभार !!
इससे पहले शब्द-शिखर और अन्य ब्लॉग पर प्रकाशित मेरी पोस्ट की चर्चा अमर उजाला,राष्ट्रीय सहारा,राजस्थान पत्रिका,गजरौला टाईम्स, दस्तक, आई-नेक्स्ट, IANS द्वारा जारी फीचर में की जा चुकी है. आप सभी का इस समर्थन व सहयोग के लिए आभार! यूँ ही अपना सहयोग व स्नेह बनाये रखें !!
(चित्र साभार : प्रिंट मीडिया पर ब्लॉगचर्चा)
17 टिप्पणियां:
बहुत बधाई,आप लिखती ही ऐसा हैं.
बहुत बहुत बधाई,
इक बार नहीं बार-बार बधाई..ढेर सारी चर्चा आपके पोस्ट की.
ढेरों शुभकामनायें. आप लिखें और हम दिल्लगी से पढ़ें.
लगता है आप कोई रिकार्ड बना रही हैं. आपकी पोस्ट्स की इतनी चर्चा...तुसी ग्रेट हो.
लगता है आप कोई रिकार्ड बना रही हैं. आपकी पोस्ट्स की इतनी चर्चा...तुसी ग्रेट हो.
महिला आरक्षण पर आपकी पोस्ट वाकई बड़ी प्रभावशाली है, फिर चर्चा होना तो लाजिमी है. शुभकामनायें.
अजी मान गए आपकी लेखनी को. ढेरों मुबारकवाद.
'प्रिंट मीडिया पर ब्लॉगचर्चा' पर भी आपके शब्द-शिखर खाते में 12 पोस्टों की चर्चा दिखाई गई है. कहा जा सकता है की हिंदी के एक दर्ज़न ऐसे ब्लॉगों की चर्चा करें जिनकी चर्चा अक्सर प्रिंट-मीडिया में होती है तो आपका नाम उनमें से एक होगा. वाकई ये गौरव का विषय है. कोटिश: बधाई स्वीकारें.
आकांक्षा जी, आप वाकई बहुत अच्छा लिखती हैं. आपका ब्लाग प्राय: मैं हमेशा पढ़ती हूँ. एक तरफ विचारों की विविधता तो दूसरी तरफ रोचक व दिलचस्प जानकारियां दिल को छूती हैं. आप और आपका ब्लाग यूँ ही उन्नति के पथ पर अग्रसर हो और आप चर्चा के शतक बनायें..शुभकामनाओं सहित.
भारती जी ने अच्छी जानकारी दी है. सराहनीय प्रयास.
हमने कल ही अख़बार में इसे पढ़ा था..बधाई.
Wonderful..Balle-Balle !!
बधाई , लेकिन आप को कोई मेहनताना भी मिलता है? जिस पर आप का हक है, क्या यह आप की इजाजत भी मांगते है? यह सब जरुरी है
Congts. from Dakiya Babu also.
आप सभी की टिप्पणियों व प्रोत्साहन के लिए आभार !!
भारती जी ने अच्छी जानकारी दी है.
एक टिप्पणी भेजें