आपका समर्थन, हमारी शक्ति

शनिवार, 2 जून 2012

नेता-अभिनेता हो गए एक समान


नेता-अभिनेता दोनों
हो गए एक समान
मंचों पर बैठकर गायें
एक दूजे का गान।

चिकनी चुपडी़ बातें करें
खूब करें अपना बखान
जनता का धन खूब लूटें
गायें मेरा भारत महान।

मँहगाई, बेरोजगारी खूब फैले
नेताजी सोते चद्दर तान
खुद खाएं मुर्ग मुसल्लम
जनता भुखमरी से परेशान।

कभी आंतक, कभी नक्सलवाद
ये लेते सबकी जान
नेताजी बस भाषण देते
शहीद होते जाबांज जवान।

चुनाव आया तो लंबे भाषण
खडे़ हो गए सबके कान
वायदों की पोटली से
जनता हो रही हैरान ।

स्ंसद में पहुँच नेताजी
बघारते अपना ज्ञान
अगला चुनाव कैसे जीतें
बस यही रहता अरमान ।

आकांक्षा यादव : Akanksha Yadav
चित्र साभार : मोनिका गुप्ता

8 टिप्‍पणियां:

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

हा..हा..हा..मजेदार !!

S R Bharti ने कहा…

व्यंग्यात्मक रूप में बहुत सही बात कही आपने...सशक्त रचना के लिए बधाई.

S R Bharti ने कहा…

मोनिका जी ने सुन्दर चित्र बनाया है..उन्हें भी बधाई.

dr.mahendrag ने कहा…

Achha chitran

शिवम् मिश्रा ने कहा…

वाह वाह ... बहुत खूब ... जय हो !


इस पोस्ट के लिए आपका बहुत बहुत आभार - आपकी पोस्ट को शामिल किया गया है 'ब्लॉग बुलेटिन' पर - पधारें - और डालें एक नज़र - दा शो मस्ट गो ऑन ... ब्लॉग बुलेटिन

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बहुत बड़ा सच है, दोनों एक दूसरे का कार्य कर रहे हैं।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति!

Shahroz ने कहा…

स्ंसद में पहुँच नेताजी
बघारते अपना ज्ञान
अगला चुनाव कैसे जीतें
बस यही रहता अरमान ।

सार्थक और सुन्दर व्यंग्य कविता..बधाई.