आज 25 मार्च को हमारी बिटिया रानी अक्षिता (पाखी) का जन्म-दिन है. आज पाखी 4 साल की हो जाएँगी. पिछला जन्म-दिन कानपुर में तो इस बार अंडमान में. नौ दिन के नवरात्र-व्रत पश्चात् आज ही मेरा फलाहार-व्रत भी टूट रहा है. सो पाखी का जन्म-दिन जी भर कर इंजॉय करेंगे और हैप्पी बर्थडे टू यू पाखी भी गायेंगे.
इस बार की पोस्ट हैप्पी बर्थडे टू यू को लेकर. कई बार उत्सुकता होती है कि आखिर ये प्यारी सी पैरोडी आरम्भ कहां से हुई। आखिरकार हमने इसका राज ढूंढ ही लिया। वस्तुतः ‘हैप्पी बर्थडे टू यू‘ की मधुर धुन ‘गुड मार्निंग टू आॅल‘ गीत से ली गयी है, जिसे दो अमेरिकन बहनों पैटी हिल तथा माइल्ड्रेड हिल ने 1993 में बनाया था। ये दोनों बहनें किंडर गार्टन स्कूल की शिक्षिकाएं थीं। इन्होंने ‘गुड मार्निंग टू आॅल‘ गीत की यह धुन इसलिए बनायी ताकि बच्चों को इसे गाने में आसानी हो और मजा आये। फिलहाल दुनिया भर में इस गीत का 18 भाषाओं में अनुवाद किया गया है। इस गाने की धुन और बोल पहली बार 1912 में लिखित रूप से प्रकाश में आये। इस गाने पर सुम्मी कंपनी चैपल ने इस कंपनी को 15 अमेरिकी मिलियन डाॅलर में खरीद लिया। उस वक्त इस धुन की कीमत करीब 5 अमेरिकी मिलियन डालर थी। गीत की सबसे प्रसिद्ध व भव्य प्रस्तुति मई 1962 में विख्यात हाॅलीवुड अभिनेत्री मारिलियन मोनरोर्ड ने अमेरिकी राष्ट्रपति जान एफ केनेडी को समर्पित की थी। इस गीत को 8 मार्च 1969 को अपालो 9 दल के सदस्यों ने भी गया था। हजारों की संख्या में लोगों ने पोप बेनेडिक्ट सोलहवें के 81वें जन्मदिवस पर 16 अप्रैल 2008 को इसे व्हाइट हाउस में पेश किया था। 27 जून 2007 को लंदन के हाइड पार्क में सैकड़ों लोगों ने नेल्सन मंडेला के 90वें जन्मदिवस पर भी इसे गाया गया था। अब भी ‘हैप्पी बर्थडे टू यू‘ गीत प्रतिवर्ष 2 मिलियन डाॅलर की कमाई कर रहा है। गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के मुताबिक ‘हैप्पी बर्थडे टू यू‘ अंग्रेजी भाषा का सबसे परिचित गीत है।... तो आप भी गाइये- ‘हैप्पी बर्थडे टू पाखी‘।
26 टिप्पणियां:
अक्षिता (पाखी) को बहुत सारा प्यार और दुलार.
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
सबसे अच्छे अंकल की तरफ से भी खूब बधई, प्यार और आशीष अपनी पाखी बिटिया को.
मम्मी पापा को भी बधाई!!
पाखी को जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाएं ......और ढेर सारा प्यार
happy wala b'day hai ji......
kunwar ji,
हैप्पी बर्थडे टू यू पाखी।तुम जियो हज़ारो साल,साल के दिन हो पचास हज़ार्।
पाखी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ, प्यार और आशीष !!
अक्षिता (पाखी) को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं शुभाशीर्वाद!
अक्षिता (पाखी) को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं शुभाशीर्वाद!
Interestin information on origin of Happy Birthday song..!!
आज 25 मार्च को पाखी का जन्म-दिवस है। इस दिन का हम बेसब्री से इंतजार करते हैं, और वो खुशनसीब दिन आज है. पाखी को जन्म-दिवस की ढेर सारी बधाई, आशीष और प्यार. वह यूँ ही हँसती-खिलखिलाती रहे और हमारे दामन में खुशियाँ भरती रहे !!
आकांक्षा जी, यह तो लाजवाब पोस्ट रही. जानकारी भी हो गई और बिटिया का जन्म-दिवस भी..बधाई.
अले वाह, आज तो पाखी का हैप्पी-बर्थ डे भी है. कित्ती बड़ी हो गई पाखी बिटिया..खूब सारा प्यार और बाद में उपहार. हमारे लिए भी केक बचाकर रखना.
क्या बात है..बहुत उम्दा जानकारी दी.आभार.
पाखी तुम जियो हजारों साल.
साल के दिन हों पचास हजार !!
..जन्म-दिन की बहुत-बहुत बधाई.
Happy Birtday to Akshita. Many-Many Happy returns of the day.
पाखी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ , बधाई...और ढेर सारी खुशियाँ मिलें
बिटिया अक्षिता (पाखी) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!!
happy birth day to pakhi, dher sara pyar, aur is anupam jankari ke liye aabhaar.
पाखी के जन्म दिन पर रोचक जानकारी..पाखी को जन्मदिन की बधाइयाँ.
पाखी के जन्म दिन पर रोचक जानकारी..पाखी को जन्मदिन की बधाइयाँ.
आप सभी हमारे साथ पाखी के जन्म-दिन पर हमारी खुशियों में शरीक हुए..यह आप सभी का स्नेह और आशीष है. आपकी दुआएं पाखी को उन्नति, समृद्धि की तरफ अग्रसर करेंगीं. एक बार पुन: आप सभी का आभार.
बहुत बढ़िया. यहाँ हमारी चर्चा भी है और जन्म-दिन की शुभकामनायें भी. आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की आकांक्षी हूँ.
पाख़ी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना..
अक्षिता (पाखी) को बहुत सारा प्यार और दुलार.
बधई, प्यार और आशीष .
एक टिप्पणी भेजें