आपका समर्थन, हमारी शक्ति

बुधवार, 13 जुलाई 2011

250 पोस्ट, 200 फालोवर्स ...


आज जब 'शब्द-शिखर' पर 250 पोस्ट और 200 फालोवार्स का सफ़र पूरा हो चुका है, तो एक सुखद अनुभूति सी होती है. जब 20 नवम्बर, 2008 को जब पतिदेव कृष्ण कुमार जी की प्रेरणा से इस ब्लॉग की पहली पोस्ट लिखी थी तो सोचा भी न था कि ब्लागर्स और पाठकों का इतना स्नेह मिलेगा, पर भविष्य किसने देखा है. आप सबके स्नेह ने 'शब्द-शिखर' को यहाँ लाकर खड़ा किया है. इस बीच बिटिया अक्षिता (पाखी) ने भी शरारतों के साथ-साथ काफी सहयोग किया, ताकि मैं कुछ लिख सकूँ. 8 जुलाई, 2011 को ब्लॉग पर 'नश्तरे अहसास' नाम से एक टिप्पणी प्राप्त हुई- ''आपके 200 फालोवर्स होने पर बधाई...वैसे हम आपके 200 वें फालोवर्स बन रहे हैं..बधाई !"

जब इस लिंक पर जाकर देखा तो 'शब्द-शिखर' की यह 200 वीं फालोवर्स कानपुर की नेहा त्रिवेदी थीं. इनका परिचय देखना चाहा तो- ''कुछ खास नहीं बताने को अपने बारे में, बस इतना की ब्लॉगिंग की दुनिया में नयी-नयी आई हूँ. लिखने का तो शौक तो रखते थे,पर वह डायरी तक ही सीमित था. किसी दोस्त ने बताया ब्लॉग भी कुछ होता है, हमे लगा की क्यूँ न हम भी इस मंच पे जा कर अपनी रचनाओं को लोगों तक पहुंचाएं और ब्लॉग से जुड़े इतने बड़े-बड़े लेखकों को पढने का आनंद भी उठा सके. आप सभी बड़ों का आशीर्वाद चाहूंगी और हम-उम्र दोस्तों का प्रोत्साहन. यदि कुछ गलती हो जाये तो माफ़ कीजियेगा...............धन्यवाद!! :) नेहा त्रिवेदी.''

नेहा की एक पोस्ट पर भी नजर डाल लें तो पता चलेगा कि ये कितनी दिल्लगी से लिखती हैं-

मौसमें - सौगात

इस छोटी सी ज़िन्दगी में बहारे मौसम आ गई,
बहारे मौसम आँचल में समेटे इक सौगात ला गई,
तेरे इश्क का एहसास क्या हुआ
मेरे बेज़ार पड़े दिल में जीने की ललक छा गई !!

........नेहा जी, 'शब्द-शिखर' की 200 वीं फालोवर्स बनने के लिए आभार और बधाई भी !!

...इस 250 वीं पोस्ट के माध्यम से आप सभी के स्नेह और प्रोत्साहन के लिए आभार, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाया. इस बीच 'शब्द-शिखर' ब्लॉग ने भी ढाई साल से ज्यादा का सफ़र पूरा कर लिया है.

........अभी तक प्रिंट-मिडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 बार 'शब्द-शिखर' से जुडी पोस्टों की चर्चा हुई है. इनमें दैनिक जागरण, जनसत्ता, अमर उजाला,राष्ट्रीय सहारा,राजस्थान पत्रिका, आज समाज, गजरौला टाईम्स, जन सन्देश, डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट, दस्तक, आई-नेक्स्ट, IANS द्वारा जारी फीचर शामिल हैं. इस समर्थन व सहयोग के लिए आभार!

एक बार पुन: आप सभी के सहयोग, प्रोत्साहन के लिए आभार. यूँ ही अपना सहयोग व स्नेह बनाये रखें !!


(चित्र में : सपरिवार सेलुलर जेल के समक्ष)

-आकांक्षा यादव
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, पोर्टब्लेयर

49 टिप्‍पणियां:

babanpandey ने कहा…

congratulation dear sister...//

Unknown ने कहा…

यह तो गौरव का विषय है. 250 पोस्ट, 200 फालोवर, 27 पत्र-पत्रिकाओं में ब्लॉग-पोस्ट की चर्चा. आप यूँ ही उन्नति के पथ पर अग्रसर हों.

Unknown ने कहा…

नेहा त्रिवेदी जी को 'शब्द-शिखर' की 200 वीं फालोवर्स बनने पर बधाई.

Shahroz ने कहा…

बहुत-बहुत बधाई आकांक्षा जी. आज जब ब्लागिंग में भी वाद और गुटबंदी कायम हो गई है, वहाँ आपका गंभीर लेखन ब्लागिंग को नए आयाम देता है.

Shahroz ने कहा…

250 पोस्ट और 200 फालोवार्स का सफ़र पूरा हो चुका है, तो एक सुखद अनुभूति सी होती है.
____________________

Thats Great !!

Amit Kumar Yadav ने कहा…

इस छोटी सी ज़िन्दगी में बहारे मौसम आ गई,
बहारे मौसम आँचल में समेटे इक सौगात ला गई,

.....नेहा जी की यह पंक्तियाँ सुन्दर लगीं..बधाई.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

इस शानदार उपलब्धि पर आपको हार्दिक बधाई.

KK Yadav ने कहा…

250 पोस्ट, 200 फालोवर्स, इस शानदार आगाज़ पर यह खूबसूरत पड़ाव तो आना ही था. 'शब्द-शिखर' शिखर पर पहुंचे, बस यही कामना है.

Shyama ने कहा…

आकांक्षा जी! मान गए आपकी लेखनी को. आपको तमाम पत्र-पत्रिकाओं में भी पढ़ते रहते हैं और यहाँ भी आप अग्रणी ब्लागर्स में शुमार हैं. बधाई स्वीकारें.

Akanksha Yadav ने कहा…

@ Babban ji,

Thanks a lot !!

Akanksha Yadav ने कहा…

@ Ratnesh ji,

आपकी प्रोत्साहनस्वरूप टिपण्णी के लिए आभार. आपकी शुभकामनायें फलीभूत हों, यही कामना है.

Akanksha Yadav ने कहा…

@ Shahroj ji,

धन्यवाद. मैं कोशिश करती हूँ कि सिर्फ लिखूं. सकारात्मक और सार्थक ब्लागिंग को लेकर ही मैं यहाँ आई थी और आज भी उसी उद्देश्य पर चल रही हूँ.

Akanksha Yadav ने कहा…

@ Amit Bhaiya,

याद करने के लिए शुक्रिया. आपकी पढाई कैसी चल रही है ??

Akanksha Yadav ने कहा…

@ KK Ji,

आज सुबह आपने ही सबसे पहले बधाई दी और अब यहाँ भी. सब आपकी ही प्रेरणा और प्यार है.

Bhanwar Singh ने कहा…

देखकर अच्छा लगा कि आप ब्लागिंग में निरंतर सक्रिय हैं. हम जैसे तो बस नाम दर्ज कराकर रह गए. इस अनुपम उपलब्धि पर शुभकामनायें.

harminder singh ने कहा…

आकांक्षा जी...

आपको बहुत बहुत बधाई....

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत-बहुत बहुत-बहुत बधाई आकांक्षा जी

raghav ने कहा…

एक तरफ लोग एक-दूसरे के ब्लॉग पर जाकर झूठी वाह-वाही कर रहे हैं. टिप्पणियों के माध्यम से एक-दूसरे को महान बताकर आपने लिए टिप्पणियों का जुगाड़ कर रहे हैं, वहाँ आप जैसों का शांत चित्त से निरंतर सारगर्भित लेखन प्रेरणास्पद है. 250 पोस्ट पूरे होने की बधाई.

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ....जारी रहे सफर!!!!

Akanksha Yadav ने कहा…

@ Shyama ji,

आप सबकी दुआ है. आपका प्रोत्साहन हमारा संबल है. आभार.

Akanksha Yadav ने कहा…

@ Bhanvar ji,

धन्यवाद. अभी भी वक्त नहीं गुजरा है, सक्रिय तो हुआ ही जा सकता है.

Akanksha Yadav ने कहा…

@ Harminder ji,

@ SAnjay ji,


Thanks for ur kind words.

Akanksha Yadav ने कहा…

@ Raghvendra ji,

धन्यवाद. मैं कोशिश करती हूँ कि सिर्फ लिखूं. सकारात्मक और सार्थक ब्लागिंग को लेकर ही मैं यहाँ आई थी और आज भी उसी उद्देश्य पर चल रही हूँ.

Akanksha Yadav ने कहा…

@ Samir ji,

आप सबका स्नेह और प्रोत्साहन यूँ ही मिलता रहेगा तो सफ़र भी अनवरत चलता रहेगा. आभार.

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

अरे वाल आकांशा जी बहुत बहुत बधाई आपको .....
कल ही यादव जी से बात हुई .....
उनके upar लिखी किताब की भी बधाई आपको ....

अंकित कुमार पाण्डेय ने कहा…

हमारा नम्बर २०२ , अब हम भी नियमित पाठक हैं आप के इस चिट्ठे के

Kailash Sharma ने कहा…

हार्दिक बधाई और शुभकामनायें !

दिगम्बर नासवा ने कहा…

२५० पोस्ट और २०० फोलोवर बनाने की बधाई ... शब्द-शिखर का अपना मुकाम है ब्लोगिंग की दुनिया में ... बहुत बधाई ...

आपका अख्तर खान अकेला ने कहा…

mubark ho aapke shabd shikhar aese hi bulndiyon ko chhute rahen ..aamin summaa aamin ......akhtar khan akela kota rajsthan

Sunil Kumar ने कहा…

२५० पोस्ट और २०० फोलोवर बनाने की बधाई ..
मैच की विनिंग रन और आखिरी विकेट याद रखा जाता है ..

arqam ने कहा…

bahut acchi bat hai

मीनाक्षी ने कहा…

बहुत बहुत बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

ऐसा ही शानदार लिख कर हम पाठकों पर उपकार करती रहें।

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

आपको हार्दिक बधाई. .

Unknown ने कहा…

250 पोस्ट, 200 फालोवर्स, शानदार 'शब्द-शिखर' यूँ ही उन्नति के पथ पर अग्रसर हों बस यही कामना है.

Vivek Jain ने कहा…

250 पोस्ट, 200 फालोवर,
बहुत बहुत बधाई,
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

Rachana ने कहा…

bahut bahut shubh ho .sada aese hi unnat kari rahiye.
rachana

S R Bharti ने कहा…

आप अपने व्यस्त समय में भी इतना कुछ लिख रही हैं, अच्छा लगता है. इस मुकाम के लिए बधाई.

S R Bharti ने कहा…

देखकर अच्छा लगा कि आपने, कृष्ण कुमार सर और अक्षिता ने अंडमान में भी हिंदी ब्लागिंग का झंडा बुलंद रखा है. बधाइयाँ.

जीवन और जगत ने कहा…

बहुत बहुत बधाई। यह कारवां यूं ही चलता रहे। वैसे अभी कुछ देर पहले ही मैनें भी अपनी 99वीं पोस्‍ट लिखी है।

Kunwar Kusumesh ने कहा…

250 पोस्ट, 200 फालोवर्स.
Congrats.

रेखा ने कहा…

बहुत -बहुत बधाई हो आपको

Hari Shanker Rarhi ने कहा…

आपको इस सफलता पर बधाइयाँ और शुभकामनाएँ !

Maheshwari kaneri ने कहा…

हार्दिक बधाई. येसे ही आगे बढ़ती रहे.. शुभकामनाओ सहित..

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

bahut bahut badhai...

अभिषेक मिश्र ने कहा…

इस उपलब्धि पर बधाई.

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

ब्लागिंग में महत्वपूर्ण पड़ाव..बधाई.

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

ब्लागिंग में महत्वपूर्ण पड़ाव..बधाई.

बेनामी ने कहा…

खूबसूरत प्रस्तुति.. 250 प्रविष्ठी पूरे होने की उपलब्धि पर हार्दिक बधाई.