इक लम्बे समय बाद आप सभी से रु-ब-रु हूँ. सर्वप्रथम आप सभी को देर से दीपावली की ढेरों शुभकामनायें. इस बीच हमारे घर इक नए मेहमान का आगमन हुआ है. बिटिया अक्षिता (पाखी) और पापा दोनों खुश हैं. देखिये पाखी इस नए मेहमान के बारे में क्या बता रही हैं !!*********************************************************
मैं दीदी बन गई हूँ. मेरे घर में मेरी प्यारी सी बहना जो आ गई है. ये रही नन्हीं-मुन्नी प्यारी सी मेरी सिस्टर, जो अब मुझे दीदी कहकर बुलाएगी.इसका जन्म 27 अक्तूबर, 2010 की रात्रि 11: 10 पर बनारस के हेरिटेज हास्पिटल में हुआ. पहले हम लोग पोर्टब्लेयर से अपने ददिहाल आजमगढ़ गए और फिर ननिहाल सैदपुर (गाजीपुर). और पापा पहुँचे 24 अक्तूबर की रात में. तब तक तो ममा बनारस के हेरिटेज हास्पिटल में एडमिट हो चुकी थीं. साथ में नानी और मौसी भी थीं. ..और हाँ डाक्टर आंटी तो हम लोगों का खूब ख्याल रखती थीं. थीं. उनका नाम था मेजर (डा0) अंजली रानी. दीदी बनने के बाद तो मैं बहुत खुश हूँ. मुझे लगता है कि कोई प्यारा सा ट्वॉय मिल गया, जिसके साथ खूब खेलूँगी...मस्ती करुँगी. आज तो यह पूरे 15 दिन की हो गई. अभी तो सारा दिन कोशिश करती हूँ कि मेरा ट्वॉय मेरी गोद में रहे. अब बस इंतजार है कि कब हम लोग पोर्टब्लेयर पहुंचेंगे. यहाँ तो ठंडी आ चुकी है, वहाँ तो मौसम अभी बहुत प्यारा होगा...अले, मेरा ट्वॉय रो रहा है, मैं तो चली उसे चुप कराने...अब तो उसके बारे में आपको ढेर सारी बातें बताऊन्गी !!
33 टिप्पणियां:
अरे वाह...... बहुत बहुत बधाई।
आकांक्षा जी
....बहुत बहुत बधाई ढेर सारी शुभकामनायें.
बेटियां तो लक्ष्मी का रूप होती हैं. फिर दीवाली से पहले साक्षात् लक्ष्मी जी...भाग्यशाली हैं आप.
मम्मी- पापा बनने की बधाई...कहाँ है हमारी मिठाई.
बहोत बहोत बधाई..........
इस नन्हीं परी का नाम क्या है...बहुत खूबसूरत. नज़र ना लगे. आपको ढेरों बधाइयाँ.
अरे वाह, बिटिया रानी कित्ती प्यारी लग रही है. छुई-मुई सी ना.अनेकों बधाइयाँ .
पाखी तो अभी से इत्ती जिम्मेदार हो गई है..बहुत खूब. दीदी बनने की ख़ुशी जो है.
यह तो ख़ुशी का मौका है...फिर से दीवाली मनाने का मौका. पाखी तो और भी खुश होगी.
यह तो वाकई ख़ुशी का मौका है...दोनों बेटियों को हम लोगों की तरफ से आशीष दें.
तभी तो मैं सोच रही थी कि आप आजकल दिखती नहीं है. अब खुला राज. वो भी पूरे 15 दिन बाद. पर शुभ सूचना अच्छी लगी. आप सभी को मुबारकवाद हो यह ख़ुशी.
बहुत खूब. किसी को खबर तक भी नहीं होने दी. बधाई स्वीकारें हमारी. बिटिया को हमारी तरफ से प्यार दें.
आप सभी को बहुत बहुत बधाई ओर दोनो लाडलियों कॊ ढेर सारी शुभकामनाएं
इतने दिन आपके गायब रहने का राज पता चल गया है.बहुत ख़ुशी हुई जानकर. ... बहुत बहुत बधाई हो............
बहुत-बहुत बधाई और नन्हीं को आशीष.
आप को और परिवार में सब को बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ !
और हाँ पाखी और उसके इस नन्हे से प्यारे से नए 'ट्वॉय' को बहुत बहुत स्नेहाशीष !
पाखी को और पाखी के मम्मी पापा को बहुत बधाई। नवागन्तुका का इस जगत में स्नेहमयी स्वागत।
बहुत-बहुत बधाई!
आज के चर्चा मंच पर भी आपकी पोस्ट की चर्चा है!
http://charchamanch.blogspot.com/2010/11/335.html
हमारी तरफ से भी छोटी का तहे दिल से वेल्कोमे
भगवन से आपके परिवार की सही सलामती के लिए प्रार्थना करता हूँ
बधाई .....
के तुम आये तो जिंदगी में रौशनी छा गयी
और हमें भी एक और ख्वाब को जीने का बहाना मिल गया
bahut bahut badhai jii aap sab parivaar ko, badi ho kar ye khandaan kaa naam roshan kare ye hii hamari duaaye
bahut bahut badhai jii aap sab parivaar ko, badi ho kar ye khandaan kaa naam roshan kare ye hii hamari duaaye
bahut bahut badhai jii aap sab parivaar ko, badi ho kar ye khandaan kaa naam roshan kare ye hii hamari duaaye
bahut bahut badhai jii aap sab parivaar ko, badi ho kar ye khandaan kaa naam roshan kare ye hii hamari duaaye
bahut bahut badhai jii aap sab parivaar ko, badi ho kar ye khandaan kaa naam roshan kare ye hii hamari duaaye
आकांक्षा जी !
सबसे पहले तो ढेरों बधाईयां स्वीकार करें !
आज आपका ब्लॉग पढ़ते पढ़ते अचानक सैदपुर (गाज़ीपुर) का नाम पढ़कर अपने घर की सोंधी मिट्टी की याद आ गई क्योंकि मेरी भी जन्म भूमि वही है !
आपके ब्लॉग ने मुझे मेरे बचपन में पहुंचा दिया!
बहुत बहुत धन्यवाद !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ
आप सभी की बधाइयों के लिए धन्यवाद. आपका प्यार व स्नेह यूँ ही मिलता रहे.
पुन: मम्मा बनने की बधाइयाँ..दोनों बेटियों को ढेर सारा प्यार. के.के. जी जी को नमस्कार.
पुन: मम्मा बनने की बधाइयाँ..दोनों बेटियों को ढेर सारा प्यार. के.के. जी जी को नमस्कार.
बहुत बहुत बधाई
आपको तथा आपके सम्पूर्ण परिवार को नया मेहमान बहुत -बहुत मुबारक हो ;हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
आपको तथा आपके सम्पूर्ण परिवार को नया मेहमान बहुत -बहुत मुबारक हो ;हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
बिटिया के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं . साक्षात् लक्ष्मी बनकर पधारी हैं बिटिया रानी. मंगलकामनाएं !!
एक टिप्पणी भेजें