आखिरकार एक लम्बे अन्तराल पश्चात् पुन: सपरिवार पोर्टब्लेयर में. इस अन्तराल के दौरान जहाँ एक बार पुन: मत्रितव सुख का सौभाग्य प्राप्त हुआ, वहीँ हमारी शादी की छठवीं सालगिरह भी पूरी हो गई. 27 अक्तूबर, 2010 की रात्रि 11: 10 पर बनारस के हेरिटेज हास्पिटल में बिटिया का जन्म हुआ और 27 नवम्बर को वह एक माह की हो गई. ठीक उसके अगले दिन 28 नवम्बर को हमारी शादी की की सालगिरह थी और अब हमारी शादी के छ: साल पूरे हो गए। 28 नवम्बर को ही हम लोग आजमगढ़ से बनारस पहुंचे और फिर विमान द्वारा सीधे कोलकाता. यह भी एक सौभाग्य रहा की सालगिरह विमान में ही सेलिब्रेट हो गया. खैर अगले दिन, 29 नवम्बर की सुबह हम पोर्टब्लेयर में थे. इक सुखद और खुशनुमा एहसास. ठण्ड का नामलेवा नहीं, तापमान 32 डिग्री सेल्सियस. पर्यटकों के लिए अंडमान का यह समय किसी जन्नत से कम नहीं होता है. इस समय पोर्टब्लेयर में जितनी हलचल दिखती है, वह वाकई देखने लायक होती है. एक लम्बे अन्तराल पश्चात् जीवन पुन: अपने रौब में लौट कर आ गया है. इस बीच बिटिया के जन्म और शादी की सालगिरह पर आप सभी की शुभकामनाओं, बधाई और स्नेह के लिए हार्दिक आभार. अब ब्लॉग पर निरंतरता बनी रहेगी....!!
25 टिप्पणियां:
Welcome back...
०चलिये, एक बार पुनः बधाई..
बधाई। फिर से। और पोस्टब्लेयर पहुंचने के लिए भी। हार्दिक शुभकामनाएं!
विचार::मदिरा
साहित्यकार-श्रीराम शर्मा
कई दिन बार अंतरजाल पर सक्रीय हुआ हूँ, छठ के अवसर पर माधव को लेकर आरा गया था .
सबसे पहले बिटिया के जन्म पर शुभकामनाये. साथ ही साथ शादी की वर्षगाठ की बधाई
बधाई ...बेटी कि भी और विवाह की वर्षगाँठ की भी
बहुत बहुत शुभ कामनाएं!
स्वागत है मैडम...यहाँ तो ठण्ड बढ़ रही है, पर वहां तो मौसम खुशगवार लगता है.
शादी की सालगिरह और बिटिया के जन्म दोनों की ढेरों शुभकामनाएं .
गुड़िया तो एकदम पाखी की तरह क्यूट लग रही है. काला टीका जरुर लगा दीजियेगा.
हार्दिक शुभ कामनायें...
अपने घोंसले में लौट आने की बधाई।
बधाई!
बधाई ...बेटी कि भी और विवाह की वर्षगाँठ की भी
यही तो जीवन का सुख है...बधाइयाँ.
सबसे पहले बिटिया के जन्म पर शुभकामनाये. साथ ही साथ शादी की वर्षगाठ की बधाई
badhai bahut sundar bitiya
जीवन का प्रवाह यही है. आप सभी का स्नेह बना रहे.
अब तो मस्ती ही मस्ती है वहां...पाखी और गुडिया को प्यार.
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाईयाँ !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
बिटिया के जन्म और शादी की सालगिरह पर आप दोनों को शुभकामनाओं भरी बधाई .
पोर्टब्लेयर में तो इस समय मौसम बहुत सुहाना होगा. इधर तो ठण्ड पड़ने लगी है.
यह भी एक सौभाग्य रहा की सालगिरह विमान में ही सेलिब्रेट हो गया. यह तो और भी ख़ुशी की बात है...बधाई.
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाईयाँ !
"माफ़ी"--बहुत दिनों से आपकी पोस्ट न पढ पाने के लिए ...
एक टिप्पणी भेजें