'शब्द शिखर' पर 23 दिसंबर 2009 को प्रस्तुत पोस्ट हफ्ते भर बंद रहेंगीं बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ को प्रतिष्ठित हिन्दी दैनिक पत्र 'अमर उजाला' ने 24 दिसंबर 2009 को अपने सम्पादकीय पृष्ठ पर 'ब्लॉग कोना' में स्थान दिया! 'अमर उजाला' के ब्लॉग कोना में आठवीं बार 'शब्द-शिखर' की चर्चा हुई है...आभार!
इससे पहले इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाओं की चर्चा अमर उजाला, राष्ट्रीय सहारा, गजरौला टाईम्स, दस्तक, आई-नेक्स्ट, IANS द्वारा जारी फीचर में की जा चुकी है. आप सभी का इस समर्थन व सहयोग के लिए आभार!
12 टिप्पणियां:
बहुत बहुत बधाई...आकांक्षा जी.
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई !!
Congts. Madam.
'अमर उजाला' के ब्लॉग कोना में आठवीं बार 'शब्द-शिखर' की चर्चा हुई है...लगता है आप रिकॉर्ड बनाकर रहेंगीं...मुबारक हो.
मैंने भी आज के अख़बार में पढ़ा...सुन्दर लेखन हेतु बधाई.
मैंने भी आज के अख़बार में पढ़ा...सुन्दर लेखन हेतु बधाई.
लेखनी में दम हो तो चर्चा स्वाभाविक है...शुभकामनायें.
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई !!
बहुत-बहुत बधाई!
आप को आठ बार बधाई
Bahut-bahut badhai.
बहुत बहुत बधाई आपको।
एक टिप्पणी भेजें