'शब्द शिखर' पर 18 फरवरी, 2010 को प्रस्तुत पोस्ट अंडमान में आम की बहार को प्रतिष्ठित हिन्दी दैनिक पत्र 'अमर उजाला' ने 19 फरवरी, 2010 को अपने सम्पादकीय पृष्ठ पर 'ब्लॉग कोना' में स्थान दिया! 'अमर उजाला' के ब्लॉग कोना में नौवीं बार 'शब्द-शिखर' की चर्चा हुई है. फ़िलहाल अंडमान आने के बाद पहली बार किसी पत्र-पत्रिका ने इस ब्लॉग की चर्चा की है, सुखद अनुभूति होती है. यहाँ पर अधिकतर पत्र-पत्रिकाएं नहीं मिलती हैं, पर स्नेही-जन फोन कर सूचनाएं जरुर देते रहते हैं...आप सभी का पुन: आभार !!
इससे पहले शब्द-शिखर ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाओं की चर्चा अमर उजाला, राष्ट्रीय सहारा,राजस्थान पत्रिका,गजरौला टाईम्स, दस्तक, आई-नेक्स्ट, IANS द्वारा जारी फीचर में की जा चुकी है. आप सभी का इस समर्थन व सहयोग के लिए आभार! यूँ ही अपना सहयोग व स्नेह बनाये रखें !!
18 टिप्पणियां:
शब्द शिखर की अमर उजाला में नौवी बार चर्चा...बहुत-बहुत बधाई.
बहुत खूब..अंडमान से भी चर्चा...बधाई ही बधाई.
स्वादिष्ट चीजों पर लोग तेजी से लपकते हैं, अख़बार वालों ने भी आम वाली पोस्ट को तेजी से लपका...रहा ना मजेदार.
हमने भी पढ़ा..बधाई.
आम का नाम ही काफी है चर्चा के लिए. मुबारकवाद.
आम का नाम ही काफी है चर्चा के लिए. मुबारकवाद.
..अंडमान से भी चर्चा...बधाई ही बधाई.
Akhir Aam phalon ka Raja jo thahara!
Andmaan tak charcha hue... bahut badhai....
बढ़िया चर्चा..बधाई.
अतिसुन्दर ...अभी से आम की आहट दे गई यह पोस्ट..बधाई.
हमने भी उजाला में पढ़ी थी...मुबारक हो.
आपका ब्लाग हिंदी-जगत के सशक्त व सक्रिय ब्लॉगों में है. तभी तो यह अक्सर चर्चा में भी रहता है. कोटिश: शुभकामनायें.
आपका ब्लाग हिंदी-जगत के सशक्त व सक्रिय ब्लॉगों में है. तभी तो यह अक्सर चर्चा में भी रहता है. कोटिश: शुभकामनायें.
इक बधाई यहाँ भी.
भाग्यशाली हैं आप. दर्ज़न से बस तीन कम.बहुत-बहुत बधाई.
हमारी भी बधाई पर आम भी तो खिलाएं.
बहुत बधाई.
आप सभी के प्रोत्साहन के लिए आभार. अपना स्नेह बनाये रखें.
एक टिप्पणी भेजें