आज हमारी प्यारी बिटिया अक्षिता (पाखी) का जन्म-दिन है. अंडमान में हम दूसरी बार पाखी का जन्मदिन मना रहे हैं. अब तो पाखी की बहना तन्वी भी उसका जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए आ गई हैं. पाखी के जन्मदिन पर उसके लिए एक प्यारी सी कविता लिखी है. पाखी यह कविता सुनकर बहुत खुश है, आप भी इसका आनंद उठायें और बिटिया पाखी को जन्मदिन पर अपना स्नेहिल आशीर्वाद दें-
आँखों में भविष्य के सपने
चेहरे पर मधुर मुस्कान है
अक्षिता को देखकर लगता है
दिल में छुपाये कई अरमान है।
अक्षिता के मन में इतनी उमंगें
नन्हीं सी यह जान है
प्यारी-प्यारी ड्राइंग बनाती
देखकर सब हैरान हैं।
ज्ञान पथ पर है तत्पर
गुणों की यह खान है
भोली सी सूरत इसकी
हमें इस पर अभिमान है।
(चित्र में : तन्वी के आगमन पर आयोजित पार्टी में केक काटकर ख़ुशी का इजहार करती पाखी संग ममा-पापा और तन्वी)
28 टिप्पणियां:
पाखी बिटिया को ढेर सारी शुभकामनायें।
bahuto shubhkamnayen...:)
पाखी के जन्म दिन पर उसे ढेर सारी मंगलकामनाएं एवं आशीर्वाद उसकी तरक्की के लिए तथा आप सब को बहुत-बहुत मुबारकवाद.
पाखी को ढेर सारी शुभकामनायें।
पाखी बिटिया को ढेर सारी शुभकामनायें और आशीर्वाद्। ज़िन्दगी मे उन्नति के शिखर चूमे और आगे बढती रहे।
पाखी को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई! ईश्वर से यही कामना है कि तुम्हारे जीवन की हर राह पर खुशियाँ ही खुशियाँ हों.
सबकी प्यारी सी नन्हीं परी अक्षिता (पाखी) के जन्मदिन पर ढेरों मुबारकवाद और प्यार. पाखी यूँ ही जीवन में सबका मन हरती रहे.
सबकी प्यारी सी नन्हीं परी अक्षिता (पाखी) के जन्मदिन पर ढेरों मुबारकवाद और प्यार. पाखी यूँ ही जीवन में सबका मन हरती रहे.
Many happy returns of the day dear Pakhi.
अक्षिता के मन में इतनी उमंगें
नन्हीं सी यह जान है
प्यारी-प्यारी ड्राइंग बनाती
देखकर सब हैरान हैं।
...ब्लॉग-परी अक्षिता(पाखी) के पाँचवें जन्मदिन पर हम सबकी शुभकामनायें और प्यार.
आदरणीय मैडम , आपकी बाल-कविता बहुत प्यारी लगी. पाखी के जन्मदिन पर मेरी कविता भी यहाँ पढ़ें-
पाखी लगती सबसे प्यारी.
सबकी है वो राजदुलारी.
आज उसका जन्मदिन आया.
यह देख है मन हर्षाया.
पाखी जियो हजारों साल.
मस्ती करो और धमाल.
यूँ ही खूब कमाओ नाम.
जन्मदिन पर यही पैगाम.
http://srbharti.blogspot.com/
http://yuva-jagat.blogspot.com/
जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं :)
आँखों में भविष्य के सपने
चेहरे पर मधुर मुस्कान है
अक्षिता को देखकर लगता है
दिल में छुपाये कई अरमान है।
...बेहतरीन गीत...बधाई.
पाखी को जन्मदिन की असीम बधाइयाँ.
जन्म दिवस पर पाखी बिटिया को ढेर सारी शुभकामनाएं .......
जन्म दिन पर पाखी बिटिया को बहुत बहुत शुभकामनायें और आशीष...
पाखी को जन्म दिन की ढेर............ सारी.......शुभकामनाये.
हैप्पी बर्डे टू यू, पाखी!
पाखी को जन्मदिन की बहुत बधाइयाँ एवं अनेक शुभकामनाएँ. ढेर आशीष.
मेरा केक??
पाखी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
Beleted Happy b'day......sorry Pakhi...
पाखी को बहुत शुभकामनायें !
मेरे जन्मदिन पर आप सभी की शुभकामनाओं और प्यार के लिए बहुत सारा प्यार और आभार !!
छोटी सी, प्यारी सी, नन्ही पाखी सुन्दर है
janam din ki hardik badhai...(Belated)
ज्ञान पथ पर है तत्पर
गुणों की यह खान है
भोली सी सूरत इसकी
हमें इस पर अभिमान है।
...अब तो मान गए पाखी कि यूँ ही आपको बेस्ट बेबी ब्लागर का अवार्ड नहीं मिला है. आपके जन्मदिन पर कवितायेँ, कार्टून...अभी से सेलिब्रेटी हो गई हो. ..मुबारकवाद !
ज्ञान पथ पर है तत्पर
गुणों की यह खान है
भोली सी सूरत इसकी
हमें इस पर अभिमान है।
...अब तो मान गए पाखी कि यूँ ही आपको बेस्ट बेबी ब्लागर का अवार्ड नहीं मिला है. आपके जन्मदिन पर कवितायेँ, कार्टून...अभी से सेलिब्रेटी हो गई हो. ..मुबारकवाद !
ए वेरी हैप्पी बर्थडे टू पाखी :)
एक टिप्पणी भेजें