आपका समर्थन, हमारी शक्ति

शुक्रवार, 30 जुलाई 2010

जीवन के सफ़र में आज मेरा जन्मदिन...

जीवन का प्रवाह अपनी गति से चलता रहता है। कभी हर्ष तो कभी विषाद, यह सब जीवन में लगे रहते हैं। हर किसी का जीवन जीने का और जिंदगी के प्रति अपना नजरिया होता है। महत्व यह नहीं रखता कि आपने जीवन कितना लम्बा जिया बल्कि कितना सार्थक जिया। आज अपने जीवन के एक नए वर्ष में प्रवेश कर रही हूँ। मेरी माँ बताती हैं कि मेरा जन्म 30 जुलाई की रात्रि एक बजे के करीब हुआ। ऐसे में पाश्चात्य समय को देखें तो मेरी जन्म तिथि 31 जुलाई को पड़ती है, पर भारतीय समयानुसार यह 30 जुलाई ही माना जायेगा। जीवन के इस सफर में न जाने कितने पड़ाव आये और जीवन का कारवां बढ़ता चला गया। जीवन के हर मोड़ पर जो चीज महत्वपूर्ण लगती है, वही अगले क्षण गौण हो जाती है। पल-प्रतिपल हमारी प्राथमिकताएं बदलती जाती हैं। सीखने का क्रम इसी के साथ अनवरत चलता रहता है। कई लोग तो सरकारी सेवा में आने के बाद जीवन का ध्येय ही मात्र नौकरी मानने लगते हैं, पर मुझे लगता है कि व्यक्ति को रूटीनी जीवन जीने की बजाय नित नये एवं रचनात्मक ढंग से सोचना चाहिए। जैसे हर सुबह सूरज की किरणे नई होती हैं, हर पुष्प गुच्छ नई खुशबू से सुवासित होता है, प्रकृति की अदा में नयापन होता है, वैसे ही हर सुबह मानव जीवन को तरोताजा होकर अपने ध्येय की तरफ अग्रसर होना चाहिए। सफलताएं-असफलताएं जीवन में सिक्के के दो पहलुओं की भांति हैं, इन्हें आत्मसात कर आगे बढ़ने में ही जीवन प्रवाह का राज छुपा हुआ है।
जीवन के इस सफर में मैंने बहुत कुछ पाया तो बहुत कुछ पाने की अभिलाषा है। ईश्वर में आस्था, माता-पिता का आशीर्वाद, भाइयों व बहन का स्नेह, पति कृष्ण कुमार यादव जैसा प्यारा हमसफर, बेटी अक्षिता की खिलखिलाहट जीवन के हर मोड़ को आसान बना देती है और एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इन सब के बीच आप मित्रों एवं शुभचिंतकों की हौसलाआफजाई भी टानिक का कार्य करती है। आप सभी का स्नेह एवं आशीष इसी प्रकार बना रहे तो जीवन का प्रवाह भी खूबसूरत बना रहेगा।

43 टिप्‍पणियां:

Sunil Kumar ने कहा…

जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई

honesty project democracy ने कहा…

जन्मदिन मुबारक हो ,आप अच्छा सोचती और लिखती हैं ऐसे ही लिखती रहें हजारों सालों तक ...

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

जन्म-दिन पर आपको हार्दिक शुभकामनाएँ!

Dev ने कहा…

जन्म दिन कि ढेर सारि शुभकामनाएँ......आपकी कलम से यूँ विचारों कि धारा प्रवाहित रहे ...

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

तुम जियो हजारों साल.
साल के दिन हों पचास हजार.
...जन्मदिन के अवसर पर ढेरों शुभकामनायें और आशीर्वाद .

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } ने कहा…

आपको जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाये

Urmi ने कहा…

बहुत सुन्दर तस्वीर है! क्या गुलाब आपके बगीचे में खिले हैं?
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो! जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें!

रवीन्द्र प्रभात ने कहा…

जन्मदिन पर ढेरों बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ।

सुशीला पुरी ने कहा…

भोर की पहली किरण अँगड़ाई लेकर मुस्कुराये
झूमकर प्राची सुरों में कोयलों के गुनगुनाये
एक झरना ताल पर सारंगियों की बह गया सा
एक पाखी नीड़ से उड़ता हुआ, यह कह गया सा
मुस्कुराओ,आज का दिन, आपका शुभ जन्मदिन है

मेघ आषाढ़ी बुलाते सावनों को, झूम आओ
शाख कहती वॄक्ष की, अब डाल पर झूले झुलाओ
मलयजी झोंके खड़े हैं हो गये दहलीज आकर
धूप भी कहने लगी दालान से नवगीत गाकर
साथ गाओ, आज का दिन आपका शुभ जन्मदिन है

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

जन्मदिन मुबारक हो....बहुत बहुत बधाई...और शुभकामनायें

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…


आकाँक्षा जी,
आरज़ू चाँद सी निखर जाए, ज़िंदगी रौशनी से भर जाए।
बारिशें हों वहाँ पे खुशियों की, जिस तरफ आपकी नज़र जाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

…………..
पाँच मुँह वाला नाग?
साइंस ब्लॉगिंग पर 5 दिवसीय कार्यशाला।

abhi ने कहा…

सबसे पहले तो आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई....हजारों शुभकामनायें... :)

आपने कितना सही कहा है "प्रकृति की अदा में नयापन होता है, वैसे ही हर सुबह मानव जीवन को तरोताजा होकर अपने ध्येय की तरफ अग्रसर होना चाहिए। सफलताएं-असफलताएं जीवन में सिक्के के दो पहलुओं की भांति हैं, इन्हें आत्मसात कर आगे बढ़ने में ही जीवन प्रवाह का राज छुपा हुआ है।"
फ़िलहाल मेरे लिए ये बातें काफी महत्त्व रखती हैं....अच्छा लगा यहाँ आना...बहुत अच्छा :)

संजय भास्‍कर ने कहा…

जन्म-दिन पर आपको हार्दिक शुभकामनाएँ!

संजय भास्‍कर ने कहा…

ऐसे ही लिखती रहें हजारों सालों तक

Unknown ने कहा…

आकांक्षा जी को जन्म-दिन की कोटिश: शुभकामनायें और बधाई. आप अपने व्यक्तिगत जीवन में, कार्य-क्षेत्र में, साहित्यिक गतिविधियों में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हों और नए आयाम रचें !!

Unknown ने कहा…

आकांक्षा जी,
आपके जन्मदिन पर हमने भी एक पोस्ट 'ताक-झांक' ब्लॉग पर पोस्ट की है. उसे देखिएगा और अपनी प्रतिक्रिया भी दीजियेगा. http://tak-jhank.blogspot.com/2010/07/blog-post_30.html

shikha varshney ने कहा…

जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई

KK Yadav ने कहा…

यहाँ भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें और प्यार.

S R Bharti ने कहा…

जीवन के हर मोड़ पर जो चीज महत्वपूर्ण लगती है, वही अगले क्षण गौण हो जाती है। पल-प्रतिपल हमारी प्राथमिकताएं बदलती जाती हैं। सीखने का क्रम इसी के साथ अनवरत चलता रहता है...जन्मदिन के बहाने आपने बड़ी अच्छी बात कही...इस पर अमल करना चाहिए हम सभी को.

RAJNISH PARIHAR ने कहा…

जन्म-दिन पर आपको हार्दिक शुभकामनायें और बधाई. आप अपने जीवन में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हों.....

S R Bharti ने कहा…

आपने अपने ब्लॉग 'बाल-दुनिया' पर भी जन्मदिन के बहाने बड़ी अच्छी जानकारी दी और हैपी बर्थ डे भी सबने गया. आपको जन्मदिन की बधाइयाँ.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

जन्मदिन की ढेर शुभकामनायें।

Shyama ने कहा…

आकांक्षा जी. जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनायें. आप के लिए यह दिन अत्यन्त सुखद हो, शुभ हो, मंगलकारी व कल्याणकारी हो, नित नूतन उँचाइयों की ओर ले जाने वाला हो.

editor : guftgu ने कहा…

बहुत सुन्दर पोस्ट. आकांक्षा जी को जन्मदिन पर मुबारकवाद.

Shahroz ने कहा…

वाकई जीवन की खूबसूरती यही है..शानदार पोस्ट.
जन्मदिन की बधाइयाँ, पर केक कहाँ है हमारा.

Shekhar Kumawat ने कहा…

जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

खूबसूरत अभिव्यक्ति आकांक्षा जी ..जन्मदिन की बधाई स्वीकार करें.

शरद कुमार ने कहा…

बेहतरीन लिखा आपने...जन्मदिन की शुभकामनायें.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

आज तो बहुत बढ़िया दिन है. सुबह से ही केक और चाकलेट मिल रहे हैं..ये दिन बार-बार आए. ममा को जन्मदिन पर खूब प्यार, Hug & Kisses.

Mithilesh dubey ने कहा…

जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई

Arvind Mishra ने कहा…

यह दिन बार बार बसंत बन आये -बधाई !

Ra ने कहा…

जन्मदिन के ढेरों बधाईयाँ ...

...हर दिन आपके जीवन में नयी खुशियाँ लेकर आये ,ईश्वर से यही प्रार्थना है ....आप अपनी कलम और विचारों से इस ब्लॉगजगत को यूँ महकाती रहे .....
!!! happy birthday !!!

राज भाटिय़ा ने कहा…

आप को जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

अजय कुमार ने कहा…

सुंदर ,सफल जीवन की शुभकामना ।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

आपको जन्म-दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!!

MAHAVEER B SEMLANI ने कहा…

आकांक्षा यादवजी
जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई...

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

many many happy returns of the day

राम त्यागी ने कहा…

बहुत बहुत बधाई हो आपको

Akanksha Yadav ने कहा…

जन्मदिन पर प्राप्त ढेरों बधाई और आप सभी के स्नेह से अभिभूत हूँ...अपना स्नेह इसी तरह सदैव बनाये रहें.

सादर,

आकांक्षा

S R Bharti ने कहा…

जीवन का प्रवाह अपनी गति से चलता रहता है। कभी हर्ष तो कभी विषाद, यह सब जीवन में लगे रहते हैं। हर किसी का जीवन जीने का और जिंदगी के प्रति अपना नजरिया होता है। महत्व यह नहीं रखता कि आपने जीवन कितना लम्बा जिया बल्कि कितना सार्थक जिया I
हर सुबह सूरज की किरणे नई होती हैं, हर पुष्प गुच्छ नई खुशबू से सुवासित होता है, प्रकृति की अदा में नयापन होता है, वैसे ही हर सुबह मानव जीवन को तरोताजा होकर अपने ध्येय की तरफ अग्रसर होना चाहिए। सफलताएं-असफलताएं जीवन में सिक्के के दो पहलुओं की भांति हैं, इन्हें आत्मसात कर आगे बढ़ने में ही जीवन प्रवाह का राज छुपा हुआ है।

आपको जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाये

संजय कुमार चौरसिया ने कहा…

जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ

http://sanjaykuamr.blogspot.com/

खबरों की दुनियाँ ने कहा…

दो दिन देर से ही सही , जन्मदिन की बधाइयां स्वीकार करें । अनंत शुभकामनाओं सहित - आशुतोष मिश्र