जीवन का प्रवाह अपनी गति से चलता रहता है। कभी हर्ष तो कभी विषाद, यह सब जीवन में लगे रहते हैं। हर किसी का जीवन जीने का और जिंदगी के प्रति अपना नजरिया होता है। महत्व यह नहीं रखता कि आपने जीवन कितना लम्बा जिया बल्कि कितना सार्थक जिया। आज अपने जीवन के एक नए वर्ष में प्रवेश कर रही हूँ। मेरी माँ बताती हैं कि मेरा जन्म 30 जुलाई की रात्रि एक बजे के करीब हुआ। ऐसे में पाश्चात्य समय को देखें तो मेरी जन्म तिथि 31 जुलाई को पड़ती है, पर भारतीय समयानुसार यह 30 जुलाई ही माना जायेगा। जीवन के इस सफर में न जाने कितने पड़ाव आये और जीवन का कारवां बढ़ता चला गया। जीवन के हर मोड़ पर जो चीज महत्वपूर्ण लगती है, वही अगले क्षण गौण हो जाती है। पल-प्रतिपल हमारी प्राथमिकताएं बदलती जाती हैं। सीखने का क्रम इसी के साथ अनवरत चलता रहता है। कई लोग तो सरकारी सेवा में आने के बाद जीवन का ध्येय ही मात्र नौकरी मानने लगते हैं, पर मुझे लगता है कि व्यक्ति को रूटीनी जीवन जीने की बजाय नित नये एवं रचनात्मक ढंग से सोचना चाहिए। जैसे हर सुबह सूरज की किरणे नई होती हैं, हर पुष्प गुच्छ नई खुशबू से सुवासित होता है, प्रकृति की अदा में नयापन होता है, वैसे ही हर सुबह मानव जीवन को तरोताजा होकर अपने ध्येय की तरफ अग्रसर होना चाहिए। सफलताएं-असफलताएं जीवन में सिक्के के दो पहलुओं की भांति हैं, इन्हें आत्मसात कर आगे बढ़ने में ही जीवन प्रवाह का राज छुपा हुआ है।
जीवन के इस सफर में मैंने बहुत कुछ पाया तो बहुत कुछ पाने की अभिलाषा है। ईश्वर में आस्था, माता-पिता का आशीर्वाद, भाइयों व बहन का स्नेह, पति कृष्ण कुमार यादव जैसा प्यारा हमसफर, बेटी अक्षिता की खिलखिलाहट जीवन के हर मोड़ को आसान बना देती है और एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इन सब के बीच आप मित्रों एवं शुभचिंतकों की हौसलाआफजाई भी टानिक का कार्य करती है। आप सभी का स्नेह एवं आशीष इसी प्रकार बना रहे तो जीवन का प्रवाह भी खूबसूरत बना रहेगा।
43 टिप्पणियां:
जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई
जन्मदिन मुबारक हो ,आप अच्छा सोचती और लिखती हैं ऐसे ही लिखती रहें हजारों सालों तक ...
बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.
जन्म-दिन पर आपको हार्दिक शुभकामनाएँ!
जन्म दिन कि ढेर सारि शुभकामनाएँ......आपकी कलम से यूँ विचारों कि धारा प्रवाहित रहे ...
तुम जियो हजारों साल.
साल के दिन हों पचास हजार.
...जन्मदिन के अवसर पर ढेरों शुभकामनायें और आशीर्वाद .
आपको जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाये
बहुत सुन्दर तस्वीर है! क्या गुलाब आपके बगीचे में खिले हैं?
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो! जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें!
जन्मदिन पर ढेरों बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ।
भोर की पहली किरण अँगड़ाई लेकर मुस्कुराये
झूमकर प्राची सुरों में कोयलों के गुनगुनाये
एक झरना ताल पर सारंगियों की बह गया सा
एक पाखी नीड़ से उड़ता हुआ, यह कह गया सा
मुस्कुराओ,आज का दिन, आपका शुभ जन्मदिन है
मेघ आषाढ़ी बुलाते सावनों को, झूम आओ
शाख कहती वॄक्ष की, अब डाल पर झूले झुलाओ
मलयजी झोंके खड़े हैं हो गये दहलीज आकर
धूप भी कहने लगी दालान से नवगीत गाकर
साथ गाओ, आज का दिन आपका शुभ जन्मदिन है
जन्मदिन मुबारक हो....बहुत बहुत बधाई...और शुभकामनायें
आकाँक्षा जी,
आरज़ू चाँद सी निखर जाए, ज़िंदगी रौशनी से भर जाए।
बारिशें हों वहाँ पे खुशियों की, जिस तरफ आपकी नज़र जाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
…………..
पाँच मुँह वाला नाग?
साइंस ब्लॉगिंग पर 5 दिवसीय कार्यशाला।
सबसे पहले तो आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई....हजारों शुभकामनायें... :)
आपने कितना सही कहा है "प्रकृति की अदा में नयापन होता है, वैसे ही हर सुबह मानव जीवन को तरोताजा होकर अपने ध्येय की तरफ अग्रसर होना चाहिए। सफलताएं-असफलताएं जीवन में सिक्के के दो पहलुओं की भांति हैं, इन्हें आत्मसात कर आगे बढ़ने में ही जीवन प्रवाह का राज छुपा हुआ है।"
फ़िलहाल मेरे लिए ये बातें काफी महत्त्व रखती हैं....अच्छा लगा यहाँ आना...बहुत अच्छा :)
जन्म-दिन पर आपको हार्दिक शुभकामनाएँ!
ऐसे ही लिखती रहें हजारों सालों तक
आकांक्षा जी को जन्म-दिन की कोटिश: शुभकामनायें और बधाई. आप अपने व्यक्तिगत जीवन में, कार्य-क्षेत्र में, साहित्यिक गतिविधियों में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हों और नए आयाम रचें !!
आकांक्षा जी,
आपके जन्मदिन पर हमने भी एक पोस्ट 'ताक-झांक' ब्लॉग पर पोस्ट की है. उसे देखिएगा और अपनी प्रतिक्रिया भी दीजियेगा. http://tak-jhank.blogspot.com/2010/07/blog-post_30.html
जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई
यहाँ भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें और प्यार.
जीवन के हर मोड़ पर जो चीज महत्वपूर्ण लगती है, वही अगले क्षण गौण हो जाती है। पल-प्रतिपल हमारी प्राथमिकताएं बदलती जाती हैं। सीखने का क्रम इसी के साथ अनवरत चलता रहता है...जन्मदिन के बहाने आपने बड़ी अच्छी बात कही...इस पर अमल करना चाहिए हम सभी को.
जन्म-दिन पर आपको हार्दिक शुभकामनायें और बधाई. आप अपने जीवन में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हों.....
आपने अपने ब्लॉग 'बाल-दुनिया' पर भी जन्मदिन के बहाने बड़ी अच्छी जानकारी दी और हैपी बर्थ डे भी सबने गया. आपको जन्मदिन की बधाइयाँ.
जन्मदिन की ढेर शुभकामनायें।
आकांक्षा जी. जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनायें. आप के लिए यह दिन अत्यन्त सुखद हो, शुभ हो, मंगलकारी व कल्याणकारी हो, नित नूतन उँचाइयों की ओर ले जाने वाला हो.
बहुत सुन्दर पोस्ट. आकांक्षा जी को जन्मदिन पर मुबारकवाद.
वाकई जीवन की खूबसूरती यही है..शानदार पोस्ट.
जन्मदिन की बधाइयाँ, पर केक कहाँ है हमारा.
जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई
खूबसूरत अभिव्यक्ति आकांक्षा जी ..जन्मदिन की बधाई स्वीकार करें.
बेहतरीन लिखा आपने...जन्मदिन की शुभकामनायें.
आज तो बहुत बढ़िया दिन है. सुबह से ही केक और चाकलेट मिल रहे हैं..ये दिन बार-बार आए. ममा को जन्मदिन पर खूब प्यार, Hug & Kisses.
जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई
यह दिन बार बार बसंत बन आये -बधाई !
जन्मदिन के ढेरों बधाईयाँ ...
...हर दिन आपके जीवन में नयी खुशियाँ लेकर आये ,ईश्वर से यही प्रार्थना है ....आप अपनी कलम और विचारों से इस ब्लॉगजगत को यूँ महकाती रहे .....
!!! happy birthday !!!
आप को जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.
सुंदर ,सफल जीवन की शुभकामना ।
आपको जन्म-दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!!
आकांक्षा यादवजी
जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई...
many many happy returns of the day
बहुत बहुत बधाई हो आपको
जन्मदिन पर प्राप्त ढेरों बधाई और आप सभी के स्नेह से अभिभूत हूँ...अपना स्नेह इसी तरह सदैव बनाये रहें.
सादर,
आकांक्षा
जीवन का प्रवाह अपनी गति से चलता रहता है। कभी हर्ष तो कभी विषाद, यह सब जीवन में लगे रहते हैं। हर किसी का जीवन जीने का और जिंदगी के प्रति अपना नजरिया होता है। महत्व यह नहीं रखता कि आपने जीवन कितना लम्बा जिया बल्कि कितना सार्थक जिया I
हर सुबह सूरज की किरणे नई होती हैं, हर पुष्प गुच्छ नई खुशबू से सुवासित होता है, प्रकृति की अदा में नयापन होता है, वैसे ही हर सुबह मानव जीवन को तरोताजा होकर अपने ध्येय की तरफ अग्रसर होना चाहिए। सफलताएं-असफलताएं जीवन में सिक्के के दो पहलुओं की भांति हैं, इन्हें आत्मसात कर आगे बढ़ने में ही जीवन प्रवाह का राज छुपा हुआ है।
आपको जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाये
जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ
http://sanjaykuamr.blogspot.com/
दो दिन देर से ही सही , जन्मदिन की बधाइयां स्वीकार करें । अनंत शुभकामनाओं सहित - आशुतोष मिश्र
एक टिप्पणी भेजें