आज पतिदेव कृष्ण कुमार जी का जन्म-दिवस है. जन्म-दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और प्यार. इस जन्म-दिवस पर बाल-दुनिया और पाखी की दुनिया पर आप मेरे बाल-गीत पढ़ सकते हैं. और सबसे ऊपर बाल-गोपाल कृष्ण कुमार जी की तस्वीर दिख रही है. वैसे भी इनका जन्म कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ, तभी तो नाम भी कृष्ण कुमार रखा गया. जन्म-दिवस की अनंत शुभकामनायें !!
32 टिप्पणियां:
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें. सदैव खुश रहें...
साहित्यकार, ब्लागर, प्रशासक के.के. यादव जी को जन्मदिन पर अशेष शुभकामनायें. के.के.यादव जी ने जिस तरह प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच हिंदी साहित्य को समृध्द किया है, वह अनुकरणीय है...ढेरों बधाइयाँ.
के.के. जी की बचपन वाली फोटो तो वाकई बाल-गोपाल वाली लग रही है...
सुहृदय, मिलनसार और साहित्य प्रेमी
सबसे अन्तर्मन से वह जुड़ जाते हैं
एक बार जब बने निकटता आपसे
सब जन के.के. जी के सादर गुण गाते हैं !!
....कृष्ण कुमार यादव जी को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
Happy Birthday to KK Ji.
many many happy returns of the day
Aise likhate rahiye & aage badate rahiye.
..So cute Picture.
के.के. सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें. आपके चरण शिखर की ओर नित अग्रसर हों.
तुम जियो हजारों साल !
साल के दिन हों पचास हजार !!
************************
जन्म-दिवस पर कृष्ण कुमार यादव जी को ढेरों मुबारकवाद. गतिविधियां अनवरत चलती रहें , इसके लिये भी हार्दिक शुभकामनाएँ .
Happy Birth Day
वैसे भी इनका जन्म कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ, तभी तो नाम भी कृष्ण कुमार रखा गया....अब समझा की आपने बाल-गोपाल क्यों लिखा है.
आप जिओ हज़ारों साल,
साल के दिन हों पचास हज़ार
ये दिन आये बारम्बार,
आये आपके जीवन में बहार !
सक्रिय ब्लागर और हिन्दी साहित्य के चमकते सितारे कृष्ण कुमार यादव जी को जन्म-दिवस की ढेरों बधाइयाँ.
आरज़ू चाँद सी निखर जाए, ज़िंदगी रौशनी से भर जाए।
बारिशें हों वहाँ पे खुशियों की, जिस तरफ आपकी नज़र जाए।
के.के. यादव जी, जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो! आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें!
आकांक्षा जी, आपने के.के. जी का चित्र बड़ा क्यूट सा लगाया है. इसे बाल-दुनिया पर भी देखा..अच्छा लगा. वहां से दो टिप्पणियां यहाँ साभार दे रहा हूँ, गौर कीजियेगा...
Udan Tashtari said...
ये लो...भाई जी तो बचपन से ही क्यूट थे...अभी भी आज काजल का ठेउना लगा देना...:) किसी का नजर न लगे...
जन्म दिन की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाओं के साथ दो ठो टॉफी. :) (फोटो देखकर)
प्रवीण पाण्डेय said...
बचपन की फोटू देखकर लग तो रहा है कि बड़े होकर ब्लॉगर बनना है। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
Maine jo likha-
आईसक्रीम और केक खाओ
कोई भी न मुँह फुलाओ
..मुझे नहीं मिलेगी तो मैं मुंह फुलाऊंगा.
Happy Birthday..
@ Ratnesh ji,
यह तो आपने झाड़ पर चढ़ा दिया. बस थोडा-मोड़ा कर लेता हूँ...आप लोगों की दुआ है.
@ Shyama ji,
टिप्पणियां आयात करने के लिए आभार. वैसे वहां भी जाकर पढ़ लिया हूँ.
@ Shyama ji,
मुंह मत फुलाइए भाई, आपको केक जरुर मिलेगा
जन्म-दिन की शुभकामनाओं के लिए आभार. आप सभी के स्नेह से अभिभूत हूँ.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. जिन्दगी का हर लम्हा हसीन और खुशनुमा हों .यही दुआएं है हमारी .
कृष्ण कुमार जी जैसा व्यक्तित्व प्रशासन व साहित्य में निहित गुणों की खान है. जन्मदिन पर हार्दिक अभिनन्दन.
सादर,
भंवर सिंह यादव
संपादक- ''यादव साम्राज्य'',
कानपुर.
वर्तमान समाज में दूरदर्शनी संस्कृति के चलते पठन-पाठन से दूर मात्र येनकेन धनोपार्जन जहाँ लोगों का मुख्य उद्देश्य बन चुका है, वहाँ कृष्ण कुमार यादव जैसे युवा प्रशासक अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को ज्योतिपुंज की तरह राह दिखा रहे हैं. ऐसे में वाकई वे बधाई के पात्र हैं. कृष्ण कुमार यादव जी को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
जन्मदिन पर पापा को
मैंने भी दी खूब बधाई
सबसे अच्छे मेरे पापा
खुशियों की बारात आई।
...पापा को बर्थ-डे पर ढेर सारा प्यार, हग और किस.
श्री के.के. यादव सर की रचनाएँ अक्सर पत्र-पत्रिकाओं और अंतर्जाल पर पढता रहता हूँ, आप एक विद्वान और यशस्वी रचनाकार है. प्रभु आपको ऊंचाई दे. जन्म दिन की कोटिश: शुभकामनायें.
वाकई अनमोल फोटो हॆ । आज आपका ये ब्लाग मोबाईल पर कई बार पढने की कोशिश की पर असफल रहा आखिर कार हार कर लॆपटाप पर पढ सका...
जन्म दिन के लिये इस बचपन की फोटो से अच्छा उपहार ऒर कुछ नही हो सकता...जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें..
के.के. यादव जी, जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो! आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें!
अजी आप के कृष्ण जी को जन्म-दिवस की बधाइयाँ, आप को भी
कृष्ण जी की जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनायें! वाकई में कृष्ण कुमार जी की बचपन की तस्वीर बिल्कुल बालगोपाल कृष्ण की तरह ही लग रहा है!
कृष्ण जी को जन्म दिन की बधाई .....
एक टिप्पणी भेजें