आपका समर्थन, हमारी शक्ति

बुधवार, 25 अगस्त 2010

ये पलकें कुछ कहती हैं...

कहते हैं आंखें दिल का आईना होती हैं। किसी भी व्यक्ति के दिल का हाल उसकी आंखें कह देती हैं। मतलब जो आंखों को पडऩा सीख लेते हैं वे किसी के भी दिल की बात को आसानी से समझ सकते हैं। आंखों को पढऩा तो फिर भी बहुत लोग जानते हैं लेकिन आप ऐसे कितने लोगों को जानते हैं जो पलकों के झपकने के अंदाज से व्यक्ति का स्वभाव को बता देते हैं। लेकिन ज्योतिष में यह भी सम्भव हैं। तो आइये जानते हैं कैसे जानें जा सकते है पलकों की झपकन से व्यक्तित्व के राज।


- पांच सेकंड में पलकें झपकाने वाले अपने जीवन से परेशान वैभव व समृद्धि हीन होते हैं।

- दस सेकंड में पलकों को झपकाने वाले दूसरों पर आश्रित रहते हैं ये अपना काम दूसरों से करवाकर अधिक खुशी महसुस करते हैं।

- पन्द्रह सेकंड में पलकें झपकाने वाले तेजी से निर्णय लेने वाले और चतुर होते हैं।

- बीस सेकंड में पलकें झपकाने वाले स्थिरबुद्धि वाले और प्रभावशाली होते हैं।


- पच्चीस सेकंड में पलकें झपकाने वाले अपने आप एक अजीब सा आकर्षण लिए होते हैं इनमे सम्मोहित करने की क्षमता होती है।

साभार : भास्कर

20 टिप्‍पणियां:

KK Yadav ने कहा…

पलकों के झपकने के अंदाज से व्यक्ति का स्वभाव ....पलकों में भी राज छुपा हुआ है, हमें तो पता ही नहीं था..सुन्दर जानकारी मिली.

दीपक बाबा ने कहा…

वहा, हमें तो पता ही नहीं था की आँखों की पलके भी कुछ कहती हैं... आभार - नवीन जानकारी के लिए.

vijay kumar sappatti ने कहा…

JABARDASHT INFORMATION ... ITNE GAHRI BAATE TO MUJHE PATA HI NAHI THI .. AAP BADHAYI KI PAATR HAI

VIJAY
आपसे निवेदन है की आप मेरी नयी कविता " मोरे सजनवा" जरुर पढ़े और अपनी अमूल्य राय देवे...
http://poemsofvijay.blogspot.com/2010/08/blog-post_21.html

राज भाटिय़ा ने कहा…

आंखे तो हम भि पढ लेते है आंखे क्या चेहरा देख कर ही हर इंसान का पता चल जाता है,लेकिन आप ने ओर भी सुंदर जानकारी दी, धन्यवाद

मनोज कुमार ने कहा…

बड़ी रोचक जानकारी प्रस्तुत की आपने।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बढ़िया जानकारी ..

Udan Tashtari ने कहा…

कल स्टॉप वाच लगा कर काऊंट कराता हूँ. :)

बेहतरीन जानकारी..कृष्णा जी की तो आप ही गिन दो.हा हा!!

editor : guftgu ने कहा…

पलकों के बारे में बड़ी खूबसूरत जानकारी...आभार.

editor : guftgu ने कहा…

मैं भी अपनी गिन ही डालता हूँ...

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

bahut sundar aalekh badhai

Ashish (Ashu) ने कहा…

ab aaj se 30 second me palke jhapkaynga :)....tab plezz kya hoga ye bhi batayiye....vaise ek baat kahe jo computer per khat-khat kerte hai ve to 1 minut me bhi sayad palke ghapkate honge....(mai ye sab nahi manta ki palko ki vajah se life me koi chang ho sakta hai sorry)

वीरेंद्र सिंह ने कहा…

Achhi jaankari hai.............

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

और बहुत कुछ छिपाती भी हैं।

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

सच है .वैसे भी इंसान चाहे मुँह से कुछ न कहे आँखें .................बोल जाती हैं ..........

VIJAY KUMAR VERMA ने कहा…

bahut hee rochak jankari mili

Unknown ने कहा…

...यह तो पलकों का चित्र देखकर ही लग जा रहा है.

Unknown ने कहा…

के.के. भाई तो सबसे पहले कमेन्ट करने पहुंचे और समीर जी ने उनकी काउंटिंग भी करा दी..हा..हा..हा..

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

पलकों के व्यव्हार पर सुन्दर जानकारी और शोधपूर्ण पोस्ट...बधाई.

Bhanwar Singh ने कहा…

पलकों की बात ही निराली...अच्छी जानकारी..आभार.

KK Yadav ने कहा…

@ Samir Ji,

लगता है गिनवाकर ही छोड़ेंगे...