वर्ष नव,
हर्ष नव,
जीवन उत्कर्ष नव।
नव उमंग,
नव तरंग,
जीवन का नव प्रसंग।
नवल चाह,
नवल राह,
जीवन का नव प्रवाह।
गीत नवल,
प्रीत नवल,
जीवन की रीति नवल,
जीवन की नीति नवल,
जीवन की जीत नवल!
....यहाँ बच्चन जी द्वारा एक पत्र में अपने हाथ से लिखी पंक्तियों को नव-वर्ष पर अपने ब्लॉग पर प्रस्तुत कर रही हूँ. यह पत्र मेरे पतिदेव कृष्ण कुमार जी को किसी सज्जन ने भेंट किया था. पत्र पर बच्चन साहब की याद को सहेजने के लिए डाक विभाग द्वारा उन पर जारी डाक-टिकट को भी लगाया गया है.
*****आप सभी को नव-वर्ष-2010 की ढेरों शुभकामनायें*****
19 टिप्पणियां:
आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाए
नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाए
वर्ष नव
हर्ष नव
जीवन उत्कर्ष नव !
एक साल सिरहाने रख कर
एक याद पेतानें रख कर
चला गया ये साल ये चला गया
ख़ाली से पैमाने रख कर
भरे भरे अफसाने रख कर
चला गया ये साल ये चला गया
भूरे बिसरे गाने रख कर
गानों मै कुछ मानें रख कर
चला गया ये साल ये चला गया
नीली आखें चिठ्ठी रख कर
इमली कुछ खट्टी मीठी रख कर
शुभ संकेतों बाले मुह मै
बस तोढ़ी से मिटटी रख कर
बच्चों के दास्तानें रख कर
सच को सोलह आने रख कर
चला गया ये साल ये चला गया !
....नए साल की बधाई.
****आपके जीवन में नव-वर्ष -2010 सारी खुशियाँ लाये****
बच्चन साहब का पत्र देखकर दिल गदगद हो गया. ऐसी ही सुन्दर प्रस्तुतियां देती रहें अपने ब्लॉग पर....बधाई.
बच्चन साहब का पत्र देखकर दिल गदगद हो गया. ऐसी ही सुन्दर प्रस्तुतियां देती रहें अपने ब्लॉग पर....बधाई.
बच्चन साहब के बहाने सुन्दर बधाई पत्र. नए साल पर बधाई.
बच्चन जी की प्रस्तुति और उनकी हस्त लिखित रचना के लिए आभार.
-विजय
हैप्पी न्यू इयर -२०१०
नये साल में रामजी, इतनी-सी फरियाद,
बना रहे ये आदमी, बना रहे संवाद।
नये साल में रामजी, बना रहे ये भाव,
डूबे ना हरदम, रहे पानी ऊपर नाव ।
नये साल में रामजी, इतना रखना ख्याल,
पांव ना काटे रास्ता, गिरे न सिर पर डाल।
नये साल में रामजी, करना बेड़ा पार,
क्या-क्या चाहते हैं, क्या-क्या सोचते हैं, क्या फरियाद है हमारी हमारे राम से - कवि ’कैलाश गौतम’ की रचना http://ramyantar.blogspot.com/2010/01/blog-post.html
आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई
Naya saal Apka shubh shubh evam mangalmay ho!!
बच्चन जी के हाथ का लिखा ख़त ....??
आपके पास होता गौरव की बात है इसे सहेज कर रखें ....बहुत ख़ुशी हुई देख .....!!
सुंदर प्रस्तुति!
नया वर्ष हो सबको शुभ!
जाओ बीते वर्ष
नए वर्ष की नई सुबह में
महके हृदय तुम्हारा!
navvrsh ki badhai
आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
dekh padh kar bahut achcha laga. aabhaar.
Ap sabhi ka abhar.
बहुत ही सुंदर रचना और सुंदर संदेश बच्चन जी के हाथ से लिखा ........... आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष की शुभ कामनाएँ ..........
एक टिप्पणी भेजें