अब कार में भी ब्लैक-बाक्स. चौंक गए न आप. मैंने भी इसे जब पहली बार पढ़ा था तो चौंक गई थी. तो सोचा कि क्यों न आप लोगों को भी चौंका दूं. कंप्यूटर की दुनिया में अग्रणी इंटेल के वैज्ञानिक एक ऐसी स्मार्ट कार तैयार कर रहे हैं जिसमें विमान की तर्ज पर ब्लैक बॉक्स होगा, जो किसी दुर्घटना के दौरान चालक के व्यवहार की पूरी जानकारी ऑडियो-वीडियो समेत मुहैया कराएगा।यह खास उपकरण वाहन की गति दर्ज करेगा और बताएगा कि किन हालात में ब्रेक लगाए गए। यह उपकरण कार के भीतर और बाहर के दृश्यों को भी कैद करेगा, जिससे दुर्घटना की पड़ताल में मदद मिलेगी।शोधकर्ताओं की मानें तो किसी दुर्घटना की स्थिति में यह तमाम सूचना स्वत: पुलिस और बीमा कंपनी तक पहुँच जाएगी। इंटेल इस तकनीक को कारों में लगाने के लिए कई कार कंपनियों के साथ विचार विमर्श कर रही है। फिर चलिए हम-आप भी इंतजार करते है कि कब यह कार वास्तव में फलीभूत हो और हम उस पर सवारी कर सकें !!
15 टिप्पणियां:
कई घटनाओं को समझने में सहायता मिलेगी इससे।
कई घटनाओं को समझने में सहायता मिलेगी इससे।
दिलचस्प और उपयोगी जानकारी है
दिल्ली की कारों में तो पगलैट ही लगवाएंगे :)
नयी जानकारी....
बहुत सुंदर जानकारी, वेसे यहां जर्मनी मै यह प्रयोग हो चुका है, ओर रफ़तार ओर अन्य सेंसर यहां कारो मै लगे होते है, जेसे अंधेरा होने पर अपने आप लाईट जले बरसात आने पर वाईपर खुदवा खुद चले, बाहर फ़िसलन होने पर आप को बार बार बार्निंग मिले, पार्किग करते समय आगे पीछे कोई लगे नही, यानि कि यहां आज हम नयी कार मै कम्पुटर लगा है, लेकिन दिक्कत यही है की खराब होने पर आम , मकेनिक उसे ठीक नही कर सकता, आप कितनी भी स्पीड से जाये फ़ुल ब्रेक मारने पर आप की कार सीधी ही रहे गी ओर भी बहुत सी सहुलियते है...
रोचक जानकारी .... साइंस तरक्की कर रही है ... इस सुविधा से लोगों को फाय्दा होने वाला है ...
इंटेल इस तकनीक को कारों में लगाने के लिए कई कार कंपनियों के साथ विचार विमर्श कर रही है। फिर चलिए हम-आप भी इंतजार करते है कि कब यह कार वास्तव में फलीभूत हो और हम उस पर सवारी कर सकें...Filhal Intzar.
और ये कार भी तो लाजवाब दिख रही है फोटो में.
यह तो बहुत जरुरी है...अच्छी पोस्ट.
@ राज भाटिया,
आपने तो इसके व्यवहारिक पहलुओं से भी परिचित करा दिया..आभार.
आप सभी ने इस पोस्ट को पसंद किया..आभार. अपना स्नेह यूँ ही बनाये रहें.
Fantastic..
हमें तो कारों के बारे में कोई भी जानकारी मिल जाए तो दिल खुश हो जाता है...
मैंने भी पढ़ा है इसके बारे में...
कारों में ब्लैक बॉक्स लगाने में बहुत सी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है....
ये जो कार है, ये अभी भी कांस्पेट स्टेज मे है....देखिये कब तक बन कर दौड़ती है सड़कों पे...
ऐसी कई और भविष्य की गाड़ियों के बारे में एक बार अपने एक कार के ब्लॉग में ये पोस्ट लगाई थी..
http://cartok.blogspot.com/2010/05/blog-post_31.html
अभी फ़िलहाल वो ब्लॉग पे पोस्टिंग नही हो पा रही है, जैसे ही वो ब्लॉग फिर से एक्टिव होगा, ऐसी सारी कारों की कुछ और जानकारियां देने की कोशिश करूँगा :)
@ abhi ji,
जानकारी हेतु आभार...
एक टिप्पणी भेजें