वेलेण्टाइन डे का असर अभी से दिखने लगा है. चारों तरफ प्यार की धूम मची है. अब तो यह पूरा व्यवसाय हो गया है. हर कोई इसे अपने ढंग से यादगार बनाना चाह रहा है. फ़िलहाल प्यार की इस फिजा में वसंत के अहसास के बीच वेलेण्टाइन डे पर अथर्ववेद में समाहित दो प्रेम गीतों का हिन्दी अनुवाद प्रस्तुत है-
प्रिया आमत दूर जा
लिपट मेरी देह से
लता लतरती ज्यों पेड़ से
मेरे तन के तने पर
तू आ टिक जा
अंक लगा मुझे
कभी न दूर जा
पंछी के पंख कतर
ज़मीं पर उतार लाते ज्यों
छेदन करता मैं तेरे दिल का
प्रिया आ, मत दूर जा।
धरती और अंबर को
सूरज ढक लेता ज्यों
तुझे अपनी बीज भूमि बना
आच्छादित कर लूंगा तुरंत
प्रिया आ, मन में छा
कभी न दूर जा
आ प्रिया!
हे अश्विन!
ज्यों घोड़ा दौड़ता आता
प्रिया-चित्त आए मेरी
ओर
ज्यों घुड़सवार कस
लगाम
रखता अश्व वश में
रहे तेरा मन
मेरे वश में
करे अनुकरण सर्वदा
मैं खींचता तेरा चित्त
ज्यों राजअश्व खींचता
घुड़सवार
अथित करूं तेरा हृदय
आंधी में भ्रमित तिनके जैसा
कोमल स्पर्श से कर
उबटन तन पर
मधुर औषधियों से
जो बना
थाम लूं मैं हाथ
भाग्य का कस के।
- आकांक्षा यादव
23 टिप्पणियां:
आकांक्षा जी ,
अथर्व वेद से लिए दोनों प्रेम गीतों का भावानुवाद बहुत ही सुन्दर और ह्रदयश्पर्सी है |
बहुत-२ शुभकामना !
वेलेण्टाइन डे का दिन निकट आने पर आपने अथर्ववेद में समाहित दो प्रेम गीतों का हिन्दी अनुवाद कर हम तक पहुँचाया इसके लिए आभार .... बहुत सुन्दर प्रस्तुति लगी.
वाह...
इन अनुवादों को पढ़ लगता है की हमारे यहाँ हमेशा ही १४ फरवरी होती है...
हमारे यहाँ तो प्रेमगीतों का भण्डार है। आपने अथर्ववेद के दो गीत देकर बहुत अच्छा किया। आभार।
इन अनुवादों को पढ़ लगता है कि हमारे यहाँ हमेशा ही १४ फरवरी होती है ये बाहर की परम्परा ही नही है हमारी भी धरोहर है …………चलिये जो हो मगर इस बहाने इतनी सुन्दर रचनाये तो पढने को मिल गयीं।
दोनों प्रेम गीतों का भावानुवाद बहुत ही सुन्दर और ह्रदयश्पर्सी है|
सुन्दर--अद्भुत!! बहुत उम्दा भावानुवाद!
बहुत सुंदर प्रस्तुति.
आपने बहुत सुन्दर और सधी हुयी रचना लिखी । बहुत सुन्दर
bahut hi sunder...
love is god.....
दोनों का अर्थ और अनुवाद, अति सुन्दर।
दोनों प्रेम गीतों का भावानुवाद बहुत ही सुन्दर ....
मधुर भाव
आभार इतनी सुन्दर पंक्तियों के लिए
आकांक्षा जी ,
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
बहुत-२ शुभकामना !
आभार ....
प्रेम रस में डूबी रचनाएं......बहुत सुन्दर...
bahut sundar rachnayen
बहुत ही सुन्दर और दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति......
वाह...
बहुत सुंदर इसको दूसरी वार पढ़वाने के लिए शुक्रिया
आपके ब्लोग पर आकर अच्छा लगा।
मेरी नई पोस्ट पर आपका स्वागत है
"हट जाओ वेलेण्टाइन डेे आ रहा है!".
In bhavanuvadon ko jitni bar bhi padhiye, man nahin bharta.khubsurat prastuti ke liye badhai !!
वेलेण्टाइन डे पर बहुत सुन्दर रचना... ममा को ढेर सारा प्यार और बधाई.
बहुत सुन्दर गीत ..पढ़कर आनंद आ गया. हमारी संस्कृति प्रेम से भरपूर है.
bahut kub
लिकं हैhttp://sarapyar.blogspot.com/
अगर आपको love everbody का यह प्रयास पसंद आया हो, तो कृपया फॉलोअर बन कर हमारा उत्साह अवश्य बढ़ाएँ।
एक टिप्पणी भेजें